जानें केरल राज्य के बारे में - Know About Kerala State in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में केरल (Kerala) राज्‍य के बारे में बात करेंगे केरल भारत का एक राज्‍य है केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) है केरल राज्य की राष्ट्रीय सीमाएं तमिलनाडु (Tamil Nadu) और कर्नाटक (Karnataka) से मिलती हैं केरल राज्‍य की स्‍थापना 1 नबम्‍बर 1956 में हुयी थी तो आइये दोस्‍तो जानते है केरल राज्य के बारे में (Know About Kerala State in Hindi) -

Know About Kerala State in Hindi

यह भी पढें -

जानें केरल राज्य के बारे में - Know About Kerala State in Hindi



  1. केरल की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी
  2. केरल राज्‍य की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) है 
  3. केरल राज्‍य का सबसे बडा शहर तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) है
  4. केरल की राजकीय भाषा मलयालम और अंग्रेजी है
  5. केरल राज्य का क्षेञफल 38863 वर्ग किलो मीटर है
  6. केरल राज्‍य की कुल जनसंख्‍या 3,34,06,061 है
  7. केरल में जिलों की संख्‍या 14 है
  8. केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं
  9. केरल राज्‍य में 9 सीट राज्‍यसभा की है
  10. केरल में विधान सभा की 140 सीटें हैं
  11. करेल राज्‍य का जनसंख्‍य घनत्‍व 860 /किमी² है
  12. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में केरल ही एक माञ ऐसा राज्य है जो अपने मसालों की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है
  13. केरल को विज्ञापनों में 'ईश्वर का अपना घर' (God's Own Country) कहा जाता है
  14. भारत के राज्यों में केरल का साक्षरता दर भारत केे अन्‍य राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा है
  15. केरल में सडकों की कुल लंबाई 145704 किमी है
  16. केरल राज्य में रेलवे लाइन की कुल लंबाई 1148 किमी है
  17. केरल राज्य की प्रमुख फसलें नारियल, चावल, रबड, काली मिर्च, इलाइची, कॉफी, काजू, दालचीनी हैं
  18. केरल राज्य की प्रमुख नदियां कावेरी, पेरियार, पंपा, मणिमाला, नेन्नार हैं
  19. केरल राज्य का राजकीय पशु हाथी, राजकीय फूल कनिकोन्ना, राजकीय पेड नारियल, राजकीय ग्रेट हॉर्न बिल है
  20. केरल का सबसे बडा रेलवे स्‍टेशन तिरुवनंतपुरम सेंंट्रल है

यह भी पढें -

Tag - Know About Kerala State in Hindi, Know About Kerala State in pdf, Brief Information of Kerala in Hindi, Information about of Kerala in Hindi, kerala state at glance in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने