प्रोटोजोवा से होने वाले रोगों को याद करने की ट्रिक - Trick to Remember Diseases Caused by Protozoa in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में सामान्‍य ज्ञान की एक ओर ट्रिक (GK Trick) के बारें में जानकारी देगें आज हम आपको प्रोटोजोवा से होने वाले रोगों को याद करने की ट्रिक के बारें में बताएगें सामान्‍य ज्ञान की ट्रिक के मुताबिक हमारा यह पोस्‍ट बहुत ही उपयोगी है तो अाइये दोस्‍तो जानते हैै प्रोटोजोवा से होने वाले रोगों को याद करने की ट्रिक (Trick to Remember Diseases Caused by Protozoa in Hindi) -
Trick to Remember Diseases Caused by Protozoa

प्रोटोजोवा से होने वाले रोगों को याद करने की ट्रिक - Trick to Remember Diseases Caused by Protozoa in Hindi




GK Trick
"सेना पे काम पाया"

Explanation:-

  • सोना – सोने की बीमारी
  • पे – पेचीस
  • का – काला जार
  • म – मलेरिया
  • पाया – पायरिया

प्रोटोज़ोआ (Protozoa)
प्रोटोज़ोआ ऐसा परजीवी है जो कि एककोशिक प्राणी होता हैं जोकि रचना और क्रिया की दृष्टि से अपने आपमें पूर्ण होता है इसकी दो कोशिका 1 - कोशिकाद्रव्य और केंद्र और 2- कोशिकाद्रव्य होती हैै इसके प्रोटोजाआ  बहिर्द्रव्य और अंतर्द्रव्य दोनो तरह की होती हैै प्रोटोज़ोआ परजीवी जीवनचक्र की दृष्टि से दो प्रकार के होते हैं एक वे जो केवल एक ही परपोषी में पूर्ण करते है, जैसे एंडमीबा तथा दूसरे वे जो अपना जीवनचक्र दो परपोषियों में पूर्ण करते हैं जैसे मलेरिया या कालाजार के रोगाणु आदि।
कालाजार के लक्षण-
  1. मनुष्‍य के शरीर में हल्का बुखार अधिक समय तक रहना तथा इसके अलावा जिगर और प्लीहा की वृद्धि होना 
  2. शरीर का रंग काला पडना
  3. टखने एवं पलकों पर सूजन आना तथा  बीच-बीच में उल्टी आना 
आदि ये सभी लक्षण कालाजार बिमारी के हैं
 अमीबी पेचिश के लक्षण -
  1. जब मल त्याग करते समय अंतड़ियों में दर्द, टीस या ऐंठन की शिकायत होना
  2. इस रोग में पेट में विकारों के कारण अंतड़ी के नीचे की तरफ कुछ सूजन आना
पायरिया के लक्षण-
  1. यह एक दाँत-मसूड़ों का एक रोग है
  2. यह रोग शरीर में कैल्शियम की कमी होने के कारण होता है
  3. मसूड़ों का यह रोग दॉतों की खराबी व दाँत गन्दे रखने से होता है
  4. इस रोग में मसूड़े पिलपिले व खराब हो जाते हैं तथा उनसे खून आने लगता हैै

हमारे अन्‍य पोस्‍ट भी पढें -

दोस्‍तो हमारी कोशिश यही हैै कि हम आपको बेहतर से बेहतर नोट्स उपलब्‍ध कराये हमारे पोस्‍ट को और भी बेहतर बनानेे केे लिए आपके कोई सुझाब हो तो हमें हमारी E-mail ID - mr.ram1986@gmail.com पर अवश्‍य मेल करें धन्‍यबाद ................. !!

Tag - Trick to Remember Diseases Caused by Protozoa in Hindi, Trick to Remember Diseases Caused by Protozoa in pdf, gk trick, gk trcik in hindi, GK Tricks In Hindi, Gk Tricks for all exam, GK Tricks In PDF

Thank You for Comment

और नया पुराने