भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन को क्रम से याद करने की ट्रिक - Trick to Remember the Advent of European Companies in India in Hindi

दोस्‍तो अाज हम अपने इस पोस्‍ट में भारत में अाने वाली युरोपीय कंपनियों के क्रम से याद करने की ट्रिक (Tricks) के बारें मेें जानेंगे यह ट्रिक (Tricks) के अनुसार इतिहास से सम्‍बन्धित सभी प्रश्‍नों केे उत्‍तर आने वाली आगामी परीक्षा में उत्‍तर देना और भी आसान हो जायेगा तो अाइये दोस्‍तो जानते हैै भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन को क्रम से याद करने की ट्रिक हिन्‍दी में -

Trick to Remember the Advent of European Companies in India in Hindi

भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन को क्रम से याद करने की ट्रिक - Trick to Remember the Advent of European Companies in India in Hindi

ट्रिक (Trick)
Trick – (पुत्र अडा डैड फसा)



  • पुत्र – पुर्तगाली(1498)
  • अ – अंग्रेज(1600)
  • डा – डच(1602)
  • डैड – डैनिस(1616)
  • फ – फ्रांसीसी(1664)
  • सा – स्वीडिश(1731)
दोस्‍तो इतिहास से सम्‍बन्धित प्रश्‍नों को याद करना आसान नहीं होता और अगर याद करना क्रम से हो तो और भी कठीन हो जाता हैै इसलिए हमने अपने इस पोस्‍ट में भारत में आने वाली यूरोपीयन कम्‍पनियों के आगमन को क्रम से करने की ट्रिक बतायी है इस ट्रिक से इन्‍हे याद करना और भी आसान हो जायेगा 
दोस्‍तो अगर आपके पास कोई ऐसा सुझाव हो जिससे हम आपको और भी अच्‍छी जानकारी दे पाये तो हमें अच्‍छा महसूस होगा धन्‍यवाद दोस्‍तो !!!

Tag - Trick to Remember the Advent of European Companies in India, gk trick in hindi, gk trick in pdf, gk trick, All GK Tricks, Gk Tricks for all exam, GK Trick Book In Hindi, Short Trick Of GK In Hindi, gk trick history in hindi, gk short tricks easy to remember in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने