Tense के प्रकार - Types of Tense in Hindi


दोस्‍तों आज हम अपने इस पोस्‍ट में अग्रेजी के Tense के प्रकार के बारे में जानेंगे क्‍योकि अगर Tense के नियमों को सही से जान लिया जायें तो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्‍नों को आसानी से हल किया जा सकता है तो आइये जानते है Tense के नियमों तथा उनके प्रकार (Types of Tense in Hindi) के बारे मेें -

Types of Tense in Hindi

Tense के प्रकार - Types of Tense in Hindi

Tense हमें किसी भी कार्य के समय का परिचय कराता है या ये कहें Tense कार्य के समय को बताता है Tense को तीन भागों में बॉटा गया है -
  • वर्तमान काल - Present Tense (कार्य हो रहा है) - Today - इसके अन्‍तर्गत कार्य का बोध अभी से होता है नाकि अाने वाले कल से और ना ही बीते हुए कल से होता है
  • भूतकाल - Past Tense (कार्य समाप्‍त हो गया है) - Yesterday - इसके अन्‍तर्गत कार्य का बोध कल से होता है नाकि अाने वाले कल से और ना ही अभी से होता है
  • भविष्‍य काल - Future Tense (कार्य होने वाला है) - Tomorrow - इसके अन्‍तर्गत कार्य का बोध अाने वाले कल से होता है नाकि अभी और ना ही बीते हुए कल से होता है
Tense को अलग-अलग तरह से परिभाषित किया जा सकता है इसके अलावा प्रत्‍येक Tense को अलग-अलग चार भागों में बॉटा गया है -
  • Indefinite Tense - इसके अन्‍तर्गत कार्य का होना ना होना निश्चित नहीं होता है
  • Continuous Tense - इसके अन्‍तर्गत ऐसा प्रतीत होता है जैसे कार्य हो रहा है
  • Perfect Tense - इसके अन्‍तर्गत कार्य का समाप्‍त होना प्रतीत होता है
  • Perfect Continuous Tense - इसके अन्‍तर्गत कार्य का समाप्‍त होना प्रतीत होता है

Present Tense (वर्तमानकाल) - (ता है, ती है, ते है और आदत वाले वाक्‍य)

  • Present Indefinite Tense (सामान्‍य वर्तमान काल)
  • Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)
  • Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)
  • Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक वर्तमान काल)
Example - 
  1. I write a letter. (Present Indefinite Tense)
  2. I am writing a letter. (Present Continuous Tense)
  3. I have written a letter. (Present Perfect Tense)
  4. I have been writing a letter. (Present Perfect Continuous Tense)

Past Tense (भूतकाल) - (ता था, ती थे, ते थे)

  • Past Indefinite Tense (सामान्‍य वर्तमान काल)
  • Past Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)
  • Past Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)
  • Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक वर्तमान काल)
Example - 
  1. I wrote a letter. (Past Indefinite Tense)
  2. I was writing a letter. (Past Continuous Tense)
  3. I had written a letter. (Past Perfect Tense)
  4. I had been writing a letter. (Past Perfect Continuous Tense)

Future Tense (भविष्‍यकाल) - (ता होगा, ती होगी, ते होंगे)

  • Future Indefinite Tense (सामान्‍य वर्तमान काल)
  • Future Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)
  • Future Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)
  • Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक वर्तमान काल)

Example - 
  1. I shall a letter. (Future Indefinite Tense)
  2. I shall be writing a letter. (Future Continuous Tense)
  3. I shall have written a letter. (Future Perfect Tense)
  4. I shall have been writing a letter. (Future Perfect Continuous Tense)
Tag - Tense के प्रकार - Types of Tense in Hindi, Forms of Tenses, English Grammar in Hindi, Tenses in Hindi, Tense in Hindi with Examples, Tense Chart in Hindi with Examples, Types of Tense in Hindi, tense in hindi pdf, KINDS OF TENSE in hindi

12 टिप्पणियाँ

Thank You for Comment

और नया पुराने