दोस्तो आज हम अपने इस पोस्ट में ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Awards) से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे ऑस्कर पुरस्कार फिल्म जगत का सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड है यह पुरस्कार प्रतिवर्ष वेहतरिन फिल्मों, कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं के अलावा फिल्म जगत में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को दिया जाता है तो आइये जानते है कुछ अनसुने रोचक तथ्यों के बारे में जिन्हे शायद आप नहीं जानते होंगे -
ऑस्कर पुरस्कार के बारे में 10 रोचक तथ्य - 10 Interesting Facts About Oscar Awards
यह भी पढें -
- इस पुरस्कार का आयोजन सबसे पहली बार 16 मई 1929 को किया गया इसका ऑफिसियल नाम “एकेडमी अवार्ड ऑफ़ मेरिट” है
- लकडी के आकार की ऑस्कर ट्रॉफी आज तक मात्र एक ही बार बनायी गयी जिसे वर्ष 1938 में अमेरिकी एक्टर Edgar Bergen को दिया गया
- ऑस्कर समारोह के लिए टिकट की कीमत 69 डॉलर है जो पहले 5 डॉलर हुआ करती थी पहला ऑस्कर पुरस्कार फिल्म ‘विंग्स’ को दिया गया
- सबसे कम उम्र के आॅस्कर विजेयता टेटम ओ नील को 10 वर्ष की आयु में फिल्म ‘पेपरमून’ के लिए ऑस्कर दिया गया जबकि सबसे अधिक उम्र ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले आदमी क्रिलिए पहे स्टोफर प्लंबर थे
- भारत की प्रथम महिला ऑस्कर पुरस्कार विजेता सुश्री भानु अथैया थीं
- सत्यजीत रे को वर्ष 1992 में ऑस्कर का लाइफ टाइम अवार्ड सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए दिया गया
- ऑस्कर पुरस्कार का ब्रॉडकास्ट वर्ष 1930 में सबसे पहले रेडियो पर किया गया समारोह का प्रसारण पहली बार टेलीविजन पर वर्ष 1953 से किया गया अगले दिन इनका रिकार्ड दिखाया जाता था
- ऑस्कर पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण वर्ष 1961 में पहली बार एनबीसी टीवी पर किया गया
- ऑस्कर पुरस्कार को पाने वाले लोंगों से एक एग्रीमेंट करवा लिया जाता है कि वह इस प्रतिमा को बेच नही सकते केवल वह इस अवार्ड को अकादमी को मात्र 1 डॉलर में वापस कर सकते है
- दूसरे विश्व युद्व में धातु की मती हो जाने के कारण 3 साल तक ऑस्कर की ट्राफी प्लास्टिक की बनायी गयी
Tag - ऑस्कर पुरस्कार के बारे में 10 रोचक तथ्य,10 Interesting Facts About Oscar Awards, Interesting Facts About Oscar Awards in hindi, Oscar Awards in hindi, 50 incredible Oscar facts, Oscar Awards: Interesting facts and trivia, Academy Awards Interesting Facts and Trivia, 2018 Oscars Facts: 90th Academy Awards By The Numbers, Oscars Facts, What are some mind blowing facts of Oscar, facts about oscar awards