जानें गुजरात राज्‍य के बारे में - Know About Gujarat State in Hindi

दोस्‍तो अाज हम अपने इस पोस्‍ट में गुजरात राज्‍य से सम्‍बन्धित कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों के बारें में जानकारी देंगे जिसेे जानकार आप अपनी सामान्‍य को और भी बढाने के अलावा अपनी आने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत कर सकते हैै गुजरात राज्‍य की स्‍थापना 1 मई वर्ष 1960 को हुयी थी गुजराज का इतिहास लगभग 2000 साल पुराना है तथा गुजरात की धरती को महापुरूषों की धरती के नाम से भी जाना जाता है तो आइये दोस्‍तो जानते हैै जानें गुजरात राज्‍य (Know About Gujarat State in Hindi) के बारे में - 

जानें गुजरात राज्‍य के बारे में - Know About Gujarat State in Hindi



  1. गुजरात राज्‍य की स्थापना 1 मई वर्ष 1960 को हुई थी
  2. गुजरात राज्‍य की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) है जबकि यहॉ का सबसे बडा नगर अहमदाबाद है
  3. गुजरात के प्रथम  मुख्यमंत्री श्री जिवराज नारायण मेहता (Jivraj Narayan Mehta) तथा राज्यपाल मेहदी नवाज जंग (Mehdi Nawaz Jung) थे
  4. गुजरात के वर्तंमान मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी (Vijay Rupani) तथा राज्यपाल ओमप्रकाश कोली (Om Prakash Kohli) है
  5. गुजरात राज्‍य का क्षेत्रफल 19,624 प्रतिवर्ग किमी है तथा गुजरात में 26 जिले है
  6. गुजरात राज्‍य में जनसंख्या का घनत्व 310 प्रति वर्ग किमी है जबकि गुजरात की जनसंख्या लगभग 6,03,83,628 है
  7. गुजरात राज्‍य में लगभग 3,14,82,282,पुरुष तथा 2,89,01,346, महिलाऐं है
  8. गुजरात राज्‍य में साक्षरता लगभग 79.31% है यहाँ 87.23% पुरुष तथा 70,73 % महिला साक्षर है
  9. गुजरात राज्‍य में लिंगानुपात 1000 पुरुषों में 918 महिलाएं है
  10. गुजरात राज्‍य की मुख्य भाषा गुजरती, हिंदी और अंग्रेजी है
  11. गुजरात राज्‍य की समुद्र तट रेखा लगभग 1,600 किमी है
  12. गुजरात (Gujarat) में 89,1% हिन्दू 9.1% ,मुस्लिम 4.0% सिख और जैन तथा इसाई है
  13. यहाँ के प्रमुख उधोग धंधे पेट्रोलियम,कृषि, भारी खनिज है इसके अलावा यहा कपडा, रसायन, बिजली तथा बनस्‍पति तेल का निर्माण किया जाता है
  14. गुजरात में 182 विधानसभा 26 लोकसभा तथा 11 राज्यसभा की सीटें है
  15. गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थल सतपुड़ा की पहाड़ियां (Satpura hills), मांडवी बीच (Mandvi Beach), सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple), द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadheesh temple), मोधेरा का सूर्य मंदिर (Modera Sun Temple) तथा कच्छ तथा भुज (Kutch and Bhuj) है
  16. यहाँ का गरबा (Garba) नृत्य  बहुत प्रसिद्ध है
  17. गुजरात कपास, तम्बाकू और मूँगफली की खेती की जाती हैै तथा उत्पादन करने के मामले मेंं यह देश का प्रमुख राज्य है
  18. गुजरात (Gujarat)  का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन वडोदरा जंक्शन (Vadodara Junction) है यहाँ से हर रोज 150 से भी ज्यादा ट्रेन गुजरती हैं
  19. काण्डला (Kandla) गुजरात राज्य का प्रमुख बन्दरगाह है जबकि गुजरात में कुल 40 बन्दरगाह हैं

यह भी पढें -

Tag - Know About Gujarat State in Hindi, Brief Information of Gujarat, Brief Information of Gujarat in Hindi, Amazing facts about Gujarat in Hindi, Major Points about Gujarat, information about gujrat, gujrat at glance in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने