Important Fact About Punjab in Hindi - पंजाब के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में पंजाब राज्‍य के बारे में जानकारी देने जा रहे हैै (Punjab) शब्द फारसी के दो शब्दों “पंज” और “आब” के संयोग से बना है  इसका अर्थ पांच नदियों का प्रदेश है पंजाब राज्‍य की स्‍थापना 1 नवम्बर 1966 को की गयी पंजाब में सिखों का सर्वाधिक पवित्र स्थल स्वर्ण मन्दिर अमृतसर में स्थित है तो दोस्‍तो आइये जानते हैै पंजाब राज्‍य के महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों (Important Fact About Punjab in Hindi) के बारे में -

Important Fact About Punjab in Hindi

Important Fact About Punjab in Hindi - पंजाब के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

यह भी पढें

  1. पंजाब (Punjab) राज्‍य की स्‍थापना 1 नवम्बर 1966 को की गयी
  2. पंजाब (Punjab) राज्‍य की राजधानी चंडीगढ़ है
  3. पंजाब (Punjab) राज्‍य के प्रथम मुख्‍यमंत्री गोपी चन्द्र भार्गव थेे 
  4. पंजाब (Punjab) राज्‍य केे वर्तमान मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल है
  5. पंजाब (Punjab) राज्‍य के प्रथम राज्‍यपाल चंदूलाल माधवलाल त्रिवेदी थेे 
  6. पंजाब (Punjab) राज्‍य केे वर्तमान राज्‍यपाल वी.पी.सिंह बदनोर है
  7. पंजाब (Punjab) राज्‍य का क्षेत्रफल 50362 वर्ग किमी (क्षेत्रफल के लिहाज से भारत में स्थान – 20वा) है
  8. पंजाब (Punjab) राज्‍य की जनसंख्‍या 27,704,236 (2011 जनगणना) तथा जनसंख्‍या घनत्‍व 550 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
  9. पंजाब (Punjab) राज्‍य का लिंगानुपात 893/1000 पुरुष तथा साक्षरता दर 76.6 % है
  10. पंजाब (Punjab) राज्‍य में जिलों की संख्‍या 22 है 
  11. पंजाब (Punjab) राज्‍य में विधान सभा सीटों की संख्‍या 117, लोकसभा सीट 13 तथा राज्‍यसभा सीट 07 है
  12. पंजाब (Punjab) राज्‍य का राष्‍ट्रीय पशु काला हिरण, राष्‍ट्रीय पक्षी बाज, राष्‍ट्रीय नदी सिन्‍धु, राष्‍ट्रीय वृक्ष शीशम, राष्‍ट्रीय भाषा पंजाबी है
  13. पंजाब (Punjab) राज्‍य पश्चिम में पाकिस्तान ,उत्तर में जम्मू कश्मीर ,उत्तर-पूर्व में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में हरियाणा और राजस्थान है
  14. पंजाब (Punjab) राज्‍य की प्रमुख नदियॉ सिन्धु ,रावी, व्यास और सतलज है
  15. पंजाब (Punjab) में पंजाब राज्‍य केे 86 प्रतिशत भाग पर खेती की जाती है
  16. पंजाब (Punjab) राज्‍य की प्रमुख फसलें चावल, गेहू, मक्का ,चना, दाले ,गन्ना , तिलहन, आलू, मशरूम, शहद, मिर्च एवं कपास हैै
  17. पंजाब (Punjab) राज्‍य में पटियाला ,अमृतसर ,जालन्धर ,अम्बाला ,भटिंडा मुख्य रेलवे स्टेशन है
  18. पंजाब (Punjab) राज्‍य में वैशाखी ,लोहड़ी मुख्य त्योहार है
  19. पंजाब (Punjab) राज्‍य में स्वर्ण मन्दिर, दुर्गयाना मन्दिर, जलियांवाला बाग़, वाघा बॉर्डर, मोतीबाग़ पैलेस, शीशमहल, रॉक गार्डन, दोहारा किला प्रमुख पर्यटन स्‍थल हैै

यह भी पढें -

Tag - Important Fact About in Punjab in Hindi, brief information About Punjab in hindi, Important Fact About in Punjab in pdf, brief information About Punjab in pdf, Interesting Facts about Punjab, 10 Interesting Facts About Punjab You Must Know, Facts about Punjab, Interesting facts and information about indian state Punjab

Thank You for Comment

और नया पुराने