राजस्‍थान के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About Rajasthan

दोस्‍तो आज हम आपको अपने इस पोस्‍ट में राजस्‍थान (Rajasthan) राज्‍य के बारे मेें जानेंगे राजस्‍थान (Rajasthan) भारतीय गणराज्‍य का एक महत्‍वपूर्ण राज्‍य है जोकि भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भाग में स्थित है। इसके पश्चिम और पश्चिमोत्तर सीमा में पाकिस्तान, उत्तर और उत्तर-पूर्व में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, पूर्व और दक्षिण-पूर्व में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम में गुजरात राज्य स्थित है। तो आइये दोस्‍तो जानते है राजस्‍थान के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important facts about Rajasthan) -

राजस्‍थान के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

यह भी पढें - 

राजस्‍थान के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About Rajasthan

  1. राजस्‍थान (Rajasthan) का स्‍थापना दिवस 1 नवम्बर 1956 को मनाया जाता है
  2. राजस्‍थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (राजस्‍थान का सबसे बडा शहर) है
  3. राजस्‍थान (Rajasthan) की राजकीय भाषा हिंदी है
  4. राजस्‍थान (Rajasthan) के पहले मुख्‍यमंत्री श्री हीरा लाल शास्त्री जी थे
  5. राजस्‍थान (Rajasthan) के वर्तमान मुख्‍यमंत्री श्री वसुन्धरा राजे सिंधिया जी
  6. राजस्‍थान (Rajasthan) के पहले राज्‍पाल श्री सरदार गुरुमुख निहाल सिंह जी थे
  7. राजस्‍थान (Rajasthan) के वर्तमान राज्‍यपाल श्री कल्याण सिंह जी है
  8. राजस्‍थान (Rajasthan) का राजकीय पशु उट एवं चिंकारा, राजकीय फूल रोहिडा, राजकीय पेड खेजडी, राजकीय पक्षी गोडवान हैै
  9. राजस्‍थान (Rajasthan) के कुछ हिस्से में थार का रेगिस्तान भी आता है जिसे ग्रेट इंडियन डेज़र्ट भी कहा जाता है।
  10. राजस्‍थान (Rajasthan) का क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर हैै (क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बडा राज्‍य)
  11. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) की कुल जनसंख्या 6,85,48,437 (पुरूष -35,550,997) (महिला - 32,997,440) है।
  12. राजस्थान (Rajasthan) का लिंग अनुपात 1000 पुरुषों पर 926 महिलाओं का है।
  13. राजस्‍थान (Rajasthan) राज्य की साक्षरता दर 80.33 प्रतिशत है।
  14. राजस्‍थान (Rajasthan) का घनत्‍व 201 प्रति वर्ग किमी है
  15. राजस्‍थान (Rajasthan) के प्रमुख लोक नृत्‍य धूमल, घापाल, फूंदी, पनिहारी, जिन्‍दाद नेजा आदि है
  16. राजस्‍थान (Rajasthan) की प्रमुख नदीयॉ चम्‍बल, बेडच, लनी, घग्‍घर, बनास, पार्वती, बाणगंगा आदि  है
  17. राजस्‍थान (Rajasthan) के वन्‍य एवं राष्‍ट्रीय उघान सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, धावा वन्यजीव अभयारण्य है
  18. राजस्‍थान (Rajasthan) की सीमाऐं पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्‍यप्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, पाकिस्‍तान से मिलती है
  19. राजस्‍थान (Rajasthan) का प्रमुख कृषि उत्‍पादन बाजरा, ज्‍वार, मक्‍का, गेहूॅ, जौ, चना, तिलहन, गन्‍ना, कपास, चावल आदि है
  20. राजस्‍थान (Rajasthan) के प्रमुख पर्यटक स्‍थल - चित्‍तौडगढ, रणथम्‍भौर, जूनागढ, हवामहल, जलमहल, पुष्‍कर, दिलवाडा मंं‍दिर
  21. राजस्‍थान (Rajasthan) के प्रमुख उद्योग वस्‍त्र, सीमेंट, शीशा, चीनी, कीटनाशक, संगमरमर, कृत्रिम रेशम, उर्वरक है
  22. राजस्‍थान (Rajasthan) में जिलों की संख्‍या 33 है
  23. राजस्‍थान (Rajasthan) में लोक सभा की सीटें 25 (25 लोक सभा यानि निचले सदन) है
  24. राजस्‍थान (Rajasthan) में राज्‍यसभा की सीटें 10 (10 राज्य सभा यानि उपरी सदन) है

यह भी पढें -


Tag - राजस्‍थान के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important facts about Rajasthan, Interesting Facts about Rajasthan, 12 Delightful Facts About Rajasthan, Facts about State of Rajasthan, Amazing Facts About Rajasthan, Twenty Important facts about the Rajasthan, Interesting Facts About Rajasthan, 10 Things You Must know About Rajasthan, Rajasthan History, Important facts about Rajasthan in hindi, Interesting Facts about Rajasthan in hindi, Interesting Facts about Rajasthan in pdf, gk in hindi, rajasthan gk in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने