12 मई का इतिहास - History of 12 May in Hindi

 नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 12 मई [12 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 12 मई (12 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 12 मई का इतिहास - History of 12 May in India and World in Hindi12 मई का इतिहास

12 मई का इतिहास - History of 12 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 926 - हवाई पोत नोर्गे उत्तरी ध्रुव (North Pole) पर उड़ान भरने वाला पहला पोत बना
  • 1459 - जोधपुर (Jodhpur) की स्थापना हुई 
  • 1777 - टेलीविजन पर पहला आइसक्रीम विज्ञापन (फिलिप लेनजी-न्यूयॉर्क गैजेट) दिखाया गया
  • 1847 - विलियम क्लेटन (William Clayton) ने ओडोमीटर (Odometer) का आविष्कार किया
  • 1921 - पहला नेशनल हॉस्पिटल डे (National Hospital Day) मनाया गया
  • 1949 - विजयलक्ष्मी पंडित (Vijay Lakshmi Pandit) स्‍वतंत्र भारत (India) की पहली विदेशी महिला राजदूत बनीं

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1820 - आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता एक नर्स - फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल (Florence Nightingale)
  • 1875 - प्रसिद्ध दार्शनिक जिन्होंने हिन्दू दर्शन पर अध्ययन करने वाले - कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य (Krishnachandra Bhattacharya)
  • 1895 - एक दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के बड़े ही कुशल एवं परिपक्व लेखक - जे. कृष्णमूर्ति (J. Krishnamurti)
  • 1926 - पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 21 वें राज्यपाल - वीरेन जे शाह (Viren J Shah)
  • 1945 - भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश - के. जी. बालकृष्णन (K. G. Balakrishnan)
  • 1954 - राजनीतिज्ञ एवं तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 13वें मुख्यमंत्री - के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami)
  • 1989 - भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी - शिखा पांडे (Shikha Pandey)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1993 - हिन्दी कवि - शमशेर बहादुर सिंह (Shamsher Bahadur Singh)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस
  • नेशनल हॉस्पिटल डे

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 12 मई के इतिहास (12 may history in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 12 मई का इतिहास, History of 12 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 12 may history of India and world in Hindi, 12 may in Indian and world history, may 12 important events of Today's day in the Indian history world history, 12 may historical events today in India world, on this day 12 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने