11 मई का इतिहास - History of 11 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 11 मई [11 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 11 मई (11 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 11 मई का इतिहास - History of 11 May in India and World in Hindi

11 मई का इतिहास

11 मई का इतिहास - History of 11 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 868 - डायमंड सूत्र की एक प्रति चीन (China) में छापी गई थी, जो इसे दुनिया (World) की सबसे पुरानी दिनांकित मुद्रित पुस्तक बनाती है
  • 1752 - अमेरिका (America) के फिलाडेल्फिया में पहली अग्नि बीमा पॉलिसी की शुरुआत हुई
  • 1922 - रेडियो स्टेशन केजीयू का हवाई में प्रसारण शुरू हुआ
  • 1951 - राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad) ने नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) का उद्घाटन किया
  • 1960 - पहली गर्भनिरोधक गोली बाजार उपलब्ध कराई गई
  • 1998 - यूरोप (Europe) की एकल मुद्रा यूरो (Euro) का पहला सिक्का बना
  • 1998 - भारत (India) ने राजस्थान (Rajasthan) के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण किये
  • 2000 - जनसंख्या घड़ी के मुताबिक भारत (India) की जनसंख्या एक अरब पहुंची
  • 2008 - दक्षिणी वजीरिस्तान में नाटो सेना ने हमला किया न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला जिनेटिकली माडिफ़ाइड मानव भ्रूण तैयार किया
  • 2010 - भारतीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश एसएच कपाड़िया को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) ने 38वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। वे इस पद पर 29 सितंबर 2012 तक रहेंगे
  • 2011 - भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) ने लाहौर और अमृतसर के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति बनी

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1912- कहानीकार और लेखक - सआदत हसन मंटो (Saadat Hasan Manto)
  • 1918 - भारत (India) की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना - मृणालिनी साराभाई (Mrinalini Sarabhai)
  • 1922 - हेर्ररर, फिलिपिन्सी सुप्रीम कोर्ट न्यायविद् - एमरफिना मेलनसिओ (Amerfina Melancio)
  • 1937 - वेस्ट इंडीज (West Indies) के विकेटकीपर - डेविड एलन (David Allen)
  • 1950 - हिँन्दी फिल्मोँ के अभिनेता - सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar)
  • 1976 - पंजाबी गायक - अमिरंदर गिलऴ (Amirander Gill)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1994 - अमेरिकी (America) लेखक - लुईस बी पॉलर (Louis B Pauler)
  • 2002 - भोपाल (Bhopal) सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला (First Lady) पायलट - आबिदा सुल्तान (Abida Sultan)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 11 मई के इतिहास (11 may history in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 11 मई का इतिहास, History of 11 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 11 may history of India and world in Hindi, 11 may in Indian and world history, may 11 important events of Today's day in the Indian history world history, 11 may historical events today in India world, on this day 11 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने