11 मार्च का इतिहास - History of 11 March in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 11 मार्च (11 March History in Hindi) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 11 मार्च (11 March) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी (what is today special day in india) तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 11 मार्च का इतिहास - History of 11 March in India and World in Hindi
11 मार्च का इतिहास

11 मार्च का इतिहास - History of 11 March in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1702 - पहला अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र "डेली कुरंट" का पहली बार प्रकाशन किया गया
  • 1779 - पहली बार अमेरिकी सेना ने कोर इंजीनियर्स की स्थापना की गई
  • 1823 - कॉनकॉर्ड अकादमी, कॉनकॉर्ड, वीटी, संयुक्त राज्य अमेरिका में पहला सामान्य स्कूल खोला गया
  • 1843 - एटा कैरिना रात के आकाश में दूसरा सबसे चमकीला तारा बनने के लिए भड़क गया
  • 1881 - कलकत्ता टाउन हाल में रामनाथ टैगोर (Ramnath Taigor)  की प्रतिमा लगाई गई यह पहला बार था जब किसी भारतीय की प्रतिमा को सार्वजनिक स्थल पर स्थापित किया गया
  • 1935 - बैंक कनाडा (Canada) का गठन किया गया
  • 1948 - देश के प्रथम पोत जल ऊषा का विशाखापत्तनम से जलावतरण किया गया इसे उस समय की तमाम उपलब्ध आधुनिक प्रणालियों से लैस किया गया था
  • 1955 - सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग को 73 स्कॉटिश वैज्ञानिक सहित, मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार दिया गया
  • 1981 - चिली में संविधान लागू किया गया
  • 1990 - लिथुआनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की
  • 2008 - अमेरिकी (America) अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने अपने यान एंडेवर को अपने अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना किया
  • 2011 - भारत (India) ने 350 किलोमीटर दूर तक का निशाना साधने वाले प्रक्षेपास्त्र 'धनुष' और 'पृथ्वी' का सफल परीक्षण किया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1915 - क्रिकेट खिलाड़ी - विजय हजारे (Vijay Hazare)
  • 1925 - हैदराबाद रियासत के साथ संघर्ष करने वाले प्रमुख व्यक्तिय - मदनसिंह मतवाले (Madansingh Matwale)
  • 1927 - रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) विजेता भारतीय महिला चिकित्सक - वी.शांता (V. Shanta)
  • 1942 - भारतीय राजनीतिज्ञ - अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh)
  • 1951 - जानेमाने भारतीय पत्रकार और लेखक - डॉ. अशोक बंसल (Dr. Ashok Bansal)
  • 1961 - अबु धाबी के राजकुमार - मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान (Mohammad bin Zaid Al Nahyan)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1689 - छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र - संभाजी (Sambhaji)
  • 1980 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भूतपूर्व मुख्यमंत्री - चन्द्रभानु गुप्त (Chandrabhanu Gupta)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • अंडमान-निकोबार दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 11 मार्च के इतिहास (11 march history in india) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 11 मार्च का इतिहास, History of 11 March in Hindi, today history in hindi, what is today in india, what is today special day in india, famous birthdays, today special day in india 2021, today in history india, history of india in hindi book

Thank You for Comment

और नया पुराने