05 मई का इतिहास - History of 05 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 05 मई [05 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 05 मई (05 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 05 मई का इतिहास - History of 05 May in India and World in Hindi

05 मई का इतिहास

05 मई का इतिहास - History of 05 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1809 - मैरी किज यूएस पेटेंट कराने वाली पहली महिला बनीं।
  • 1836 - बेल्जियम (Belgium) में यूरोप (Europe) की पहली रेल लाईन शुरू हुई थी
  • 1883 - सुरेन्द्र नाथ बनर्जी (Surendra Nath Banerjee) जेल जाने वाले पहले पत्रकार बने
  • 1919 - पेरिस (Paris) में रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हुई
  • 1926 - पहली बार जर्मनी (Germany) में आइन्सटीन की फिल्म बैटलशिप पोटेमकिन दिखाई गई
  • 1949 - भारत (India) में झारखंड (Jharkhand) पार्टी की स्थापना हुई
  • 1951 - ब्रिटेन में वह पहला कम्प्यूटर प्रदर्शित किया गया जो खेलने के लिए बनाया गया था
  • 1961 - कमांडर ऐलन शेपर्ड (Allen Shepard) अटलांटिक महासागर में अपने अंतरिक्ष (Space) यान से उतरे थे
  • 1984 - फु दोरजी बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट (Everest) फतह करने वाले पहले भारतीय बने
  • 1988 - एवरेस्ट (Everest) की चोटी से पहला टेलीविजन प्रसारण किया गया
  • 2017 - साउथ एशिया सैटेलाइट इसरो (ISRO) ने सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1479 - सिखों के तीसरे गुरु - अमरदास (Amardas)
  • 1818 - प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक, अर्थशास्त्री और वैज्ञानिक - कार्ल मार्क्स (Karl Marks)
  • 1888 - महान क्रांतिकारी - त्रैलोक्यनाथ चक्रवर्ती (Trilokyanath chakraborty)
  • 1916 - भारत के पूर्व राष्ट्रपति (President) - ज्ञानी ज़ैल सिंह (Giani Zail Singh)
  • 1929 - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक - अब्दुल हमीद कैसर (Abdul Hameed Kaiser)
  • 1935 - राष्ट्रीय पुरस्कार (National award) विजेता तथा हिन्दी-गुजराती साहित्यकार - आबिद सुरती (Abid Surti)
  • 1937 - परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक - मेजर होशियार सिंह (Major Hoshiar Singh)
  • 1954 - हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता - मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar)
  • 1970 - भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज़ - समरेश जंग (Samaresh Jung)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1821 - फ़्राँसीसी सैन्य अधिकारी और राजनीतिक नेता - नेपोलियन बोनापार्ट (Napoleon Bonaparte) 
  • 1961 - गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक - गोरख प्रसाद (Gorakh Prasad)
  • 2006 - प्रसिद्ध फ़िल्मी संगीतकार - नौशाद अली (Naushad Ali)
  • 2008 - डिस्पोजल सीरिंज के आविष्कारक न्यूजीलैंड के - कोलिन मार्डोक (Coleen Mardoch) 
  • 2017 - भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश - लीला सेठ (Leela Seth)
  • 2017 - भारतीय पर्वतारोही - बछेंद्री पाल (Bachendri Pal)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • *****

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 05 मई के इतिहास (05 may history in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 05 मई का इतिहास, History of 05 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 05 may history of India and world in Hindi, 05 may in Indian and world history, may 05 important events of Today's day in the Indian history world history, 05 may historical events today in India world, on this day 05 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने