10 मई का इतिहास - History of 10 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 10 मई [10 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 10 मई (10 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 10 मई का इतिहास - History of 10 May in India and World in Hindi

10 मई का इतिहास

10 मई का इतिहास - History of 10 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1503 - इटली (Italy) के खोजकर्ता और नाविक कोलंबस (Columbus) ने कायमान द्वीप की खोज की
  • 1526 - पानीपत की पहली लड़ाई में जीत के बाद बाबर ने तत्कालीन भारत (India) की राजधानी अकबराबाद (आगरा) (Agra) में प्रवेश किया
  • 1823 - मिसिसिपी नदी (Mississippi River) को नेविगेट करने के लिए पहला स्टीमबोट फिटिंग स्नोलिंग पर आया
  • 1824 - लंदन (London) की नेशनल गैलरी को आम लोगों के लिए खोला गया
  • 1857 - भारत (India) का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम इसी दिन आरंभ हुआ था
  • 1946 - जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) भारत में कांग्रेस पार्टी के नेता चुने गए
  • 1981 - पहली बार बॉम्बे (वर्तमान में मुंबई) रात में क्रिकेट मैच खेला गया
  • 1993 - संतोष यादव (Santosh Yadav) दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत शिखर एवरेस्ट (Everest) पर दो बार पहुंचने वाली विश्व की पहली महिला (First Lady) पर्वतारोही बनी
  • 2005 - लाहौर-अमृतसर बस सेवा शुरू करने पर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) सहमत हुए
  • 2006 - नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित ऑस्कर एरियास ने दुबारा कोस्टारिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की
  • 2006 - इसरो (ISRO) के अध्‍यक्ष जी माधवन नायर (G. Madhavan Nair) और नासा (NASA) के प्रशासक माइकेल ग्रिफिन (Michael Griffin) ने चन्‍द्रमा (Moon) पर भेजे जाने वाले भारत के चन्‍द्रयान 1 पर दो अमेरिकी वैज्ञानिक उपकरण लगाने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए
  • 2007 - अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने कार्य स्थली पर होने वाले भेदभाव पर रिपोर्ट जारी की

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1961 - तेरहवीं लोकसभा (Loksabha) के सदस्य - बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabari)
  • 1929 - भारतीय संविधान (Indian Constitution) के विशेषज्ञ एवं 'पद्म भूषण' से भी सम्मानित - सुभाष कश्यप (Subhash Kashyap)
  • 1905 - बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता - पंकज मलिक (Pankaj Malik)
  • 1980 - परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक - योगेन्द्र सिंह यादव (Yogendra Singh Yadav)
  • 1898 - जमना लाल बजाज पुरस्कार (Jamna Lal Bajaj Award) से सम्मानित प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ  - विचित्र नारायण शर्मा (Vichitra Narayan Sharma)
  • 1834 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष - अल्फ़्रेड बेब (Alfred babe)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1922 - महाराष्ट्र (Maharashtra) के प्रसिद्ध समाज सुधारक और दलितों के हितेषी - छत्रपति साहू महाराज (Chhatrapati Sahu Maharaj) 
  • 1936 - एक प्रसिद्ध चिकित्सक, प्रसिद्ध राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता - मुख़्तार अहमद अंसारी (Mukhtar Ahmed Ansari) 
  • 1999 - पेनिसिलन (Penicillin) के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले - सर एडवर्ड इब्राहम (Sir Edward Abraham)
  • 2002 - फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर - कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • मातृ दिवस 

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 10 मई के इतिहास (10 may history in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 10 मई का इतिहास, History of 10 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 10 may history of India and world in Hindi, 10 may in Indian and world history, may 10 important events of Today's day in the Indian history world history, 10 may historical events today in India world, on this day 10 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने