07 मार्च का इतिहास - History of 07 March in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 07 मार्च (07 March) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 07 मार्च (07 March) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 07 मार्च का इतिहास - History of 07 March in India and World in Hindi
07 मार्च का इतिहास

07 मार्च का इतिहास - History of 07 March in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1854 - चार्ल्‍स मिलर ने सिलाई मशीन के लिए पेटेंट हासिल किया था 
  • 1875 - अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने आज ही के दिन टेलीग्राफ का आविष्‍कार किया था
  • 1906 - फिनलैंड ने महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला
  • 1916 - जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्लू की स्थापना म्यूनिच में हुई
  • 1959 - अमेरिकी पायलट मेल्विन सी गार्लोव जेट विमानों से एक लाख मील की दूरी तय करने वाले पहले पायलट बने
  • 1985 - एड्स का पहला एंटीबॉडी परीक्षण एलिसा-टाइप टेस्ट शुरु किया गया
  • 1987 - अमेरिका के मुक्केबाज माइक टायसन ने 20 साल की उम्र में विश्व बॉक्सिंग संघ चैंपियनशिप बेल्ट हासिल किया
  • 2008 - अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगल ग्रह पर झील की खोज की
  • 2009 - नासा ने ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा था 
  • 2010 - 82 वें अकादमी पुरस्कार: "हर्ट लॉकर", जेफ़ ब्रिज्स और सैंड्रा बुलोक ने जीता

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1878 - रूसी चित्रकार - बोरिस कुस्तोदीव (Boris Kustodiv)
  • 1911 - प्रसिद्ध हिन्दी लेखक - सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ (Sachchidananda Hiranand Vatsyayan 'Agnayya')
  • 1934 - भारत के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी - नरी कॉन्ट्रैक्टर (Nary Contractor)
  • 1949 - भारतीय राजनीतिज्ञ - ग़ुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad)
  • 1952 - वेस्टइंडीज के ऑलराइंडर - सर विवियन रिचडर्स (Sir Vivian Richders)
  • 1955 - भारतीय अभिनेता - अनुपम खेर (Anupam Khair)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1918 - कोलोरेक्टल कैंसर होने से फ्रेंच संगीतकार - क्लाउड डेबबस्ट (Cloud debast)
  • 1952 - भारतीय गुरु परमहंस - योगानन्द जी (Mr. Yoganand)
  • 1961 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और वरिष्ठ नेता - गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh Pant)
  • 1999 - अमेरिकी फिल्म निर्देशक - स्टैनली क्यूब्रिक (Stanley Cubrick)
  • 2012 - हिन्दी फ़िल्मों में प्रसिद्ध संगीतकार - रवि (Ravi)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • *****
दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 07 मार्च के इतिहास (History of 07 March) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्


Tag - Know what happened on 07 March in Indian and World History in Hindi, Interesting facts about 07 March history in India, Historical Events on March 07, What Happened on March 07, History for March 07 in Hindi, 07 March History Hindi, Today History in Hindi 07 March, 07 March History Today Hindi, Today Event History in Hindi 07 March events, Today in History March 07 birthday personality, celebrity birthdays March, March in history, What happened on 07 March in Indian History, Today in Indian History, Events for 07 March, History of 07 March in Hindi, Know About 07 March in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world

Thank You for Comment

और नया पुराने