07 मई का इतिहास - History of 07 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 07 मई [07 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 07 मई (07 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 07 मई का इतिहास - History of 07 May in India and World in Hindi

07 मई का इतिहास

07 मई का इतिहास - History of 07 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1663 - लंदन (Landon) में 'रॉयल' नाम का पहला थियेटर खुला
  • 1832 - यूनान (Yunnan) स्वतंत्र गणराज्य बना
  • 1847 - अमेरिकी (America) चिकित्‍सक संघ (AMA) का गठन किया गया 
  • 1895 - रूस (Russia) के पितेरबुर्ग (सेण्ट पीटर्सबर्ग) नगर में एक इलैक्ट्रिक इंजीनियर अलेक्सान्दर पपोफ़ ने रेडियो की तरह के एक उपकरण का प्रदर्शन किया
  • 1907 - बम्बई (Bombay) में पहली इलेक्ट्रिक ट्राम कार का संचालन हुआ 
  • 1934 - फिलीपींस (Philippines) में विश्व में सबसे बड़े आकार का मोती प्राप्त हुआ
  • 1952 - इंटीग्रेटेड सर्किट का कॉन्सेप्ट पहली बार जेफ्री डमर ने प्रकाशित किया
  • 1973 - अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की नई राजधानी की आधारशिला ईटानगर (Itanagar) में रखी गई 
  • 1976 - एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) को अपने आविष्कार का पेटेंट मिला जिसे उन्होंने “टेलीफ़ोन” (दूरभाष) का नाम दिया
  • 2000 - ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस (Russia) के 10वें राष्ट्रपति (President) के रूप में कार्यभार सम्भाला
  • 2008 - 3500 किमी से 5000 किमी की सतह से सतह मार करने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल अग्नि -3 (Agni-3) का सफल प्रक्षेपण किया गया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1861 - एशिया के पहले नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) विजेता - रबीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore)
  • 1871 - भारतीय चित्रकार - अवनींद्र नाथ टैगोर (Avanindra Nath Tagore)
  • 1880 - महान् भारतीय संस्कृतज्ञ और विद्वान् पंडित - पांडुरंग वामन काणे (Pandurang Vaman Kane)
  • 1889 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा ‘हिन्दुस्तानी सेवादल’ के संस्थापक - एन. एस. हार्डिकर (N. S. Hardiker)
  • 1912 - गुजराती (Gujrat) भाषा के जानेमाने साहित्यकार - पन्नालाल पटेल (Pannalal Patel)
  • 1968 - भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा  - केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1924 - प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी - अल्लूरी सीताराम राजू (Alluri Sitaram Raju)
  • 2001 - हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर गीतकार - प्रेम धवन (Prem Dhawan)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 07 मई के इतिहास (07 may history in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 07 मई का इतिहास, History of 07 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 07 may history of India and world in Hindi, 07 may in Indian and world history, may 07 important events of Today's day in the Indian history world history, 07 may historical events today in India world, on this day 07 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने