05 मार्च का इतिहास - History of 05 March in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 05 मार्च (05 March) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 05 मार्च (05 March) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 05 मार्च का इतिहास - History of 05 March in India and World in Hindi

05 मार्च का इतिहास

05 मार्च का इतिहास - History of 05 March in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1691 - यूरोप में पहली बार करेंसी नोट छपा यह काग़ज़ी मुद्रा स्वीडन के बैंक ने जारी की थी इससे पहले तक स्वीडन में सिक्का चलता था
  • 1743 - पहला यूएस अमेरिकी धार्मिक पत्रिका "द ईसाई हिस्ट्री" बोस्टन में प्रकाशित किया गया
  • 1851 - भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना
  • 1931 - महात्मा गांधी जी ने सिविल अवज्ञा आंदोलन खत्म किया
  • 1931 - गोल मेज सम्मेलन के दौरान भारत के संविधान के बारे में चर्चा हुयी
  • 1936 - सुपरमारेन स्पिटफ़ायर सेनानी विमान की पहली उड़ान थी
  • 1949 - भारत में झारखंड पार्टी की स्थापना हुई
  • 1982 - “वेनेरा 14” नामक रूसी उपग्रह बुध की कक्षा में पहुँचा
  • 2008 - भारत ने समुद्र से ज़मीन पर हमला करने वाले ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1905 - भगत सिंह की क्रांतिकारी गतिविधियों में सहयोग करने वाली स्वतंत्रता सेनानी - सुशीला दीदी (Susheela Didi)
  • 1913 - ‘भारतीय शास्त्रीय संगीत’ की प्रसिद्ध गायिका - गंगूबाई हंगल (Gangubai Hangal)
  • 1916 - ओडिशा के प्रसिद्ध नेता और पूर्व मुख्यमंत्री - बीजू पटनायक (Biju Patnaik)
  • 1922 - पसोलीनी, इतालवी फिल्म निर्देशक - पियर पयोलो (Pier Pyolo)
  • 1925 - पाँचवीं, छठी, सातवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य - वसंत साठे (Vasant Sathe)
  • 1934 - मुक्तक, ब्रजभाषा के छंद और बेमिसाल लोक गीतों के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय रचनाकार - सोम ठाकुर (Som Thakur) 
  • 1959 - ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के समर्पित कार्यकर्ता - शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)
  • 1984 - भारतीय अभिनेत्री - आरती अग्रवाल (Aarti Aggarwal)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1827 - इतालवी वैज्ञानिक - अलेस्सांद्रो वोल्टा (Alessandro Volta)
  • 1953 - 29 साल तक सत्ता में रहने वाले सोवियत तानाशाह - जोसेफ स्टालिन (Joseph Stalin)
  • 1989 - लेबर पार्टी के संस्थापक - बाबा पृथ्वी सिंह (Baba Prithvi Singh)
  • 2010 - भारत के प्रसिद्ध उद्यमियों में से एक - जी.पी. बिड़ला (GP Birla)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • *****
दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 05 मार्च के इतिहास (History of 05 March) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्


Tag - Know what happened on 05 March in Indian and World History in Hindi, Interesting facts about 05 March history in India, Historical Events on March 05, What Happened on March 05, History for March 05 in Hindi, 05 March History Hindi, Today History in Hindi 05 March, 05 March History Today Hindi, Today Event History in Hindi 05 March events, Today in History March 05 birthday personality, celebrity birthdays March, March in history, What happened on 05 March in Indian History, Today in Indian History, Events for 05 March, History of 05 March in Hindi, Know About 05 March in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world

Thank You for Comment

और नया पुराने