10 मार्च का इतिहास - History of 10 March in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 10 मार्च (10 March) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 10 मार्च (10 March) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 10 मार्च का इतिहास - History of 10 March in India and World in Hindi

10 मार्च का इतिहास

10 मार्च का इतिहास - History of 10 March in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1876 - ग्राहम वेल ने पहली बार टेलिफोन पर अपने मित्र से बात की। उन्होंने अपने मित्र से कहा कि "मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल। 
  • 1801 - ग्रेट ब्रिटेन में पहली बार जनगणना कराई गई
  • 1847 - हवाई में पहले सिक्के की ढलाई की गई
  • 2010 - भारतीय संसद की ऊपरी सदन राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया
  • 1929 - मिस्र की सरकार ने महिलाओं को तलाक के सीमित अधिकार प्रदान किए
  • 1977 - नासा के कूपर एयरबोर्न वेधशाला का उपयोग करने वाले खगोलविदों ने एक अत्यधिक संशोधित जेट विमान में एक वेधशाला का उपयोग करके यूरेनस के आसपास एक बेहोश ग्रहों की अंगूठी प्रणाली की खोज की
  • 2006 - नासा के मार्स रिकॉनिनेस ऑर्बिटर ने मंगल ग्रह की परिक्रमा पूूर्ण की

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1861 - कैनेडा की महिला कवित्री - श्रीमती पोलिन जॉन्सन (Polin johnson)
  • 1872 - भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के एक नेता - मौलाना उबैदुल्लाह सिंधी (Maulana ubaidullah sindhi)
  • 1932 - अंतरिक्ष वैज्ञानिक और ‘इसरो’ (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के भूतपूर्व अध्यक्ष - उडुपी रामचन्द्र राव (Udupi Ramchandra Rao)
  • 1934 - भारत के जाने-माने समाज सुधारक - लल्लन प्रसाद व्यास (Lallan Prasad Vyas)
  • 1945 - प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता - माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia)
  • 1981 - भारत के प्रसिद्ध चित्रकार और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आयरन नेल आर्टिस्ट, पेटेंट धारक तथा आविष्कारक - वाजिद ख़ान (Wajid Khan)
  • 1984 - भारतीय अभिनेता - आई. एस. जौहर (I S Jauhar)
  • 1990 - भारतीय राजनीतिज्ञ - दरबारा सिंह (Darrbara Singh) 
  • 1970 - 'जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेन्स' के राजनीतिज्ञ और 'अब्दुल्ला परिवार' के वंशज  - उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1959 - प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, समाजसेवक, न्यायाधीश, विधि विशारद तथा संविधानशास्त्रज्ञ  - मुकुन्द रामाराव जयकर (Mukund Rama Rao Jaikar)
  • 1897 - नारी शिक्षा की प्रणेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध कवयित्री - सावित्री बाई फुले (Savitri Bai Phule)
  • 2012 - फ्रांसीसी हास्य कलाकार 'ब्लूबेरी' के निर्माता - जीन जिराउद (Jean Giraud)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस (CISF)

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 10 मार्च के इतिहास (History of 10 March) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - Know what happened on 10 March in Indian and World History in Hindi, Interesting facts about 10 March history in India, Historical Events on March 10, What Happened on March 10, History for March 10 in Hindi, 10 March History Hindi, Today History in Hindi 10 March, 10 March History Today Hindi, Today Event History in Hindi 10 March events, Today in History March 10 birthday personality, celebrity birthdays March, March in history, What happened on 10 March in Indian History, Today in Indian History, Events for 10 March, History of 10 March in Hindi, Know About 10 March in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world

Thank You for Comment

और नया पुराने