04 मार्च का इतिहास - History of 04 March in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 04 मार्च (04 March) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 04 मार्च (04 March) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 04 मार्च का इतिहास - History of 04 March in India and World in Hindi

04 मार्च का इतिहास

04 मार्च का इतिहास - History of 04 March in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1788 - पश्चिम बंगाल में कलकत्ता गजट का पहला प्रकाशन हुआ
  • 1936 - जर्मनी में पहली बार हिंडेनबर्ग हवाई जहाज ने आधिकारिक उड़ान भरी
  • 1951 - नयी दिल्ली में पहले एशियाई खेलों का आयोजन किया गया
  • 1961 - भारत के पहले विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत की तैनाती हुई
  • 1998 - भारत के प्रकाश शाह सं.रा. महासचिव द्वारा बगदाद में विशेष प्रतिनिधि नियुक्त
  • 2001 - तालिबान ने मूर्तियों को खरीदने की ईरान की पेशकश ठुकराई 
  • 2008 - हिन्दी के प्रसिद्ध विद्वान् डॉ. मदन लाल मधु को प्रतिष्ठित सम्मान मीडिया यूनियन ने स्वर्णाक्षर पुरस्कार से सम्मानित किया
  • 2009 - राजस्थान के पोखरन से “ब्रह्मोस मिसाइल” के नये संस्करण का परीक्षण किया गया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1856 - अंग्रेज़ी भाषा की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभासम्पन्न कवयित्री - तोरु दत्त (Toru Dutt)
  • 1883 - प्रथम विश्व युद्ध के दौरान उन चंद भारतीय सैनिकों में से एक जिन्हें ब्रिटिश राज का सबसे बड़ा युद्ध पुरस्कार "विक्टोरिया क्रॉस" मिला - दरबान सिंह नेगी (Darban Singh Negi)
  • 1881 - प्राक्छायावादी युग के महत्त्वपूर्ण कवि - रामनरेश त्रिपाठी (Ramnaresh Tripathi)
  • 1886 - मद्रास के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी - बलुसु संबमूर्ति (Balusu Samburti)
  • 1921 - साहित्यकार - फणीश्वरनाथ रेणु (Phaniswarnath Renu)
  • 1922 - प्रसिद्ध गुजराती रंगमंच और फ़िल्म अभिनेत्री - दीना पाठक (Deena Pathak)
  • 1929 - राजस्थान के ऐसे व्यक्ति, जो राजस्थानी लोक गीतों व कथाओं आदि के संकलन एवं शोध हेतु समर्पित - कोमल कोठारी (Komal Kothari)
  • 1930 - मध्य प्रदेश के भूतपूर्व 10वें मुख्यमंत्री - वीरेंद्र कुमार सकलेचा (Virendra Kumar Saklecha) 
  • 1980 - भारतीय टेनिस खिलाड़ी। कामालिनी मुखर्जी, भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री - रोहन बोपन्ना (Rohan bopanna)
  • 1980  - भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री - कामालिनी मुखर्जी (Kamalini Mukherjee)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1899 - मध्य प्रदेश स्थित विजयराघवगढ़ के राजकुमार और प्रसिद्ध साहित्यकार - ठाकुर जगमोहन सिंह (Thakur Jagmohan Singh)
  • 1928 - प्रसिद्ध भारतीय अधिवक्ता और राजनेता - सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा (Satyendra Prasanna Sinha)
  • 1939 - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और 'गदर पार्टी' के संस्थापक - लाला हरदयाल (Lala Hardayal)
  • 2007 - भारतीय सांसद - सुनील कुमार महतो (Sunil Kumar Mahato)
  • 2011 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ - अर्जुन सिंह (Arjun Singh) 
  • 2016 - भारत के राजनीतिज्ञ - पी. ए. संगमा (P. A. Sangma)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा)
  • श्रीकाशीविश्वनाथ शृंगार दिवस
दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 04 मार्च के इतिहास (History of 04 March) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्


Tag - Know what happened on 04 March in Indian and World History in Hindi, Interesting facts about 04 March history in India, Historical Events on March 04, What Happened on March 04, History for March 04 in Hindi, 04 March History Hindi, Today History in Hindi 04 March, 04 March History Today Hindi, Today Event History in Hindi 04 March events, Today in History March 04 birthday personality, celebrity birthdays March, March in history, What happened on 04 March in Indian History, Today in Indian History, Events for 04 March, History of 04 March in Hindi, Know About 04 March in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world

Thank You for Comment

और नया पुराने