12 मार्च का इतिहास - History of 12 March in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 12 मार्च [12 March History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 12 मार्च (12 March) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 12 मार्च का इतिहास - History of 12 March in India and World in Hindi

12 मार्च का इतिहास

12 मार्च का इतिहास - History of 12 March in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1365 - ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी
  • 1609 - अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में स्थित बरमुडा द्वीप (Bermuda Island) में अंग्रेजों का उपनिवेश बना
  • 1755 - अमेरिका ने भाप के पहले इंजन का इस्तेेमाल खदान से पानी निकालने के लिए किया गया
  • 1904 - ब्रिटेन में मुख्य लाइन पर पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन चलायी गयी
  • 1930 - महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरुआत की दांडी मार्च का उददेश्‍य अंग्रेज़ों द्वारा बनाये गए 'नमक क़ानून को तोड़ना' था 
  • 1954 - भारत (India) सरकार ने साहित्य अकादमी का उद्घाटन किया
  • 1958 - ब्रिटिश साम्राज्य दिवस का नाम ‘राष्ट्रमंडल दिवस’ किया गया
  • 1970 - अमेरिका (America) में मतदान की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गयी
  • 1992 - मारिशस गणराज्य घोषित किया गया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1913 - भारतीय राजनीतिज्ञ - यशवंतराव चव्हाण (Yashwantrao chavan)
  • 1911 - भारतीय राज्य गोवा (Goa) के भूतपूर्व प्रथम मुख्यमंत्री - दयानंद बांदोदकर (Dayanand Bandodkar)
  • 1927 - अर्जेंटीना (Argentina) के राष्ट्रपति - रॉल अलफोन्सिन (Rolle alfonsin)
  • 1984 - भारतीय गायिका - श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 604 - ईसाई धर्म का सर्वोपरि नेता तथा पहले रोमन सिनेटर का सम्मान प्राप्त - पोप ग्रेगरी प्रथम (Pope Gregory Pratham)
  • 1960 - मध्यकालीन संत साहित्य के मर्मज्ञ समीक्षक - क्षितिजमोहन सेन (Kshitijmohan Sen)
  • 1998 - प्रथम टर्बोनेट इंजन निर्माता - हेन्स जोशिम पाबस्ट वान ओहेन (Haines Joshim Pabst van Oehan)
  • 1999 - 20वी सदी के सबसे बेहतरीन वायलिन वादक - यहूदी मनुहिन (Yahudi Manuhin)
  • 1612 - बंगाल के अंतिम स्वतंत्र अफगान शासक - उस्मान खान (Usman khan)
  • 2008 - विश्व की सबसे लम्बी आयु की समझी जाने वाली महिला - वारवा सेमेनिकोवा (Varva Semnikova)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना दिवस 
  • तिब्बती महिला विकास दिवस 
  • डांडी कूच दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 12 मार्च के इतिहास (12 march history in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 12 मार्च का इतिहास, History of 12 March in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book 

Thank You for Comment

और नया पुराने