18 मई का इतिहास - History of 18 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 18 मई [18 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 18 मई (18 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 18 मई का इतिहास - History of 18 May in India and World in Hindi

18 मई का इतिहास

18 मई का इतिहास - History of 18 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1848 - जर्मनी (Germany) में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ
  • 1865 - विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत हुई
  • 1888 - अमरीका (America) में पहला ग्रामोफ़ोन रिकार्ड बजाकर दिखाया गया था
  • 1912 - पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक रिलीज हुई 
  • 1991 - ब्रिटेन की पहली अंतरिक्ष (Space) यात्री हेलेन शर्मन (Helen Sherman) ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी 27 वर्षीय हेलेन सोवियत सोयुज़ नाम की अंतरिक्ष कैपसुल में बैठकर कज़ाख़स्तान से रवाना हुई
  • 2005 - हबल स्पेस टेलीस्कोप की एक दूसरी तस्वीर में प्लूटो-निक्स और हाइड्रा के दो नए चंद्रमाओं की थीडिसकवरी की पुष्टि की गई है
  • 2008 - भारतीय मूल के लेखक इन्द्रा सिन्हा को उनकी किताब एनिमल पीपुल हेतु कामनवेल्थ सम्मान प्रदान किया गया
  • 2008 - पार्श्वगायक नितिन मुकेश को मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया
  • 2012 - सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक (Facebook) इंक ने नास्डैक में ट्रेडिंग करना शुरू किया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1914 - भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) के दसवें गवर्नर - एस. जगन्नाथन 
  • 1922 - नार्वे में जन्मे मनोचिकित्सक - जर्डा बोयेसन 
  • 1922 - डेनमार्की संगीतकार - काई वाइंडिंग 
  • 1933 - भारत (India) के बारहवें प्रधानमंत्री - एच डी देवगौड़ा 

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1966 - भारत (India) के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी - पंचानन माहेश्वरी
  • 2012 - प्रसिद्ध धार्मिक गुरु - जय गुरुदेव 
  • 2017 - हिन्दी फ़िल्मों की शानदार अभिनेत्री - रीमा लागू 
  • 2017 - भारत (India) सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री - अनिल माधब दवे 

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • पोखरन परमाणु विस्फोट दिवस (1974)
  • अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
  • विश्‍व एडस वैक्‍सीन दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 18 मई के इतिहास (18 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 18 मई का इतिहास, History of 18 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 18 may history of India and world in Hindi, 18 may in Indian and world history, may 18 important events of Today's day in the Indian history world history, 18 may historical events today in India world, on this day 18 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने