26 मई का इतिहास - History of 26 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 26 मई [26 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 26 मई (26 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 26 मई का इतिहास - History of 26 May in India and World in Hindi

26 मई का इतिहास

26 मई का इतिहास - History of 26 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1679 - ब्रिटेन की संसद ने बन्दी प्रत्यक्षीकरण कानून पारित किया था जिसे दुनिया का पहला मनुष्य की निजी आज़ादी का मानवाधिकार कानून (Human Rights Law) माना जाता है
  • 1739 - मुगल बादशाह मोहम्मद शाह और ईरान के नादिर शाह के बीच हुई संधि के परिणामस्वरूप अफगानिस्तान (Afghanistan), भारत (India) से अलग हुआ
  • 1828 - माना जाता है कि जंगली बच्चा कास्पर हॉसर नूरमबर्ग, जर्मनी (Germany) में खोजा गया
  • 1896 - पहली अमेरिकी अंतः मेनहट्टन बीच पर साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया
  • 1897 - ड्रेकुला, आयरिश लेखक ब्रैम स्टोकर का सबसे प्रसिद्ध उपन्यास, वाफर्स्ट प्रकाशित हुआ
  • 1926 - लेबनान में संविधान को अंगीकार किया गया
  • 1950 - ब्रिटेन में पेट्रोल खरीदने पर लगी सीमा को खत्म कर दिया गया इससे पहले हर व्यक्ति को पेट्रोल खरीदने के लिए राशन कार्ड दिया जाता था
  • 1955 - चार्ल्स इवान्स ने दुनिया की तीसरे नम्बर की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कंचनजंघा (Mountain Peak Kanchenjunga) पर विजय प्राप्त की थी, जिसकी ऊँचाई 8585 मीटर है
  • 1972 - विलंड्रा नेशनल पार्क ऑस्ट्रेलिया (Australia) में स्थापित किया गया
  • 1999 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) (इसरो) (ISRO) ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया (South Korea) के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया
  • 2006 - विज्ञान जगत् में एक शोध के मुताबिक एड्स (AIDS) का विषाणु कैमरून में पाए जाने वाले चिपैंजिओं से फैला है
  • 2008 - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने अनाज व खाद्य तेलों की स्टॉक सीमा तय करने के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की
  • 2014 - भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री (Prime Minister) के रूप में शपथ ली

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1906 - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के पहले निदेशक - बेंजामिन पीरी पाल (Benjamin Peary Pal)
  • 1912 - प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक - छगनराज चौपासनी (Chhaganraj Chaupasni)
  • 1940 - ‘भारतीय जनता पार्टी’ (भाजपा) के नेता - सरताज सिंह (Sartaj Singh)
  • 1945 - भारतीय राजनीतिज्ञ - विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख (Vilasrao Dagdojirao Deshmukh)
  • 1946 - भारत की उन महिलाओं में से एक, जो बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ - अरुणा रॉय (Aruna Rai)
  • 1983 - ‘बीजिंग ओलिंपिक’ खेलों में भारत (India) के लिए ‘कांस्य पदक’ जीतने वाले पहलवान - सुशील कुमार (Sushil Kumar)
  • 1937 - दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर हास्य अभिनेत्री - मनोरमा (तमिल अभिनेत्री) (Manorma)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 2017 - पंजाब (Punjab) के दो बार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) - के.पी.एस.गिल (K P S Gill)
  • 1986 - हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कथाकार, गीतकार, समीक्षक और राजनीतिज्ञ - श्रीकांत वर्मा (Srikant Verma)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • राष्ट्रीय धातु दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 26 मई के इतिहास (26 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 26 मई का इतिहास, History of 26 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 26 may history of India and world in Hindi, 26 may in Indian and world history, may 26 important events of Today's day in the Indian history world history, 26 may historical events today in India world, on this day 26 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने