21 मई का इतिहास - History of 21 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 21 मई [21 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 21 मई (21 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 21 मई का इतिहास - History of 21 May in India and World in Hindi

21 मई का इतिहास

21 मई का इतिहास - History of 21 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1502 - पुर्तगाल के जोआओ दा नोवा ने दक्षिण अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में सेंट हेलेना द्वीप की खोज की
  • 1819 - अमेरिका (America) के न्यूयाॅर्क शहर की सथापना सड़कों पर पहली बार साइकिल देखी गई, इसे स्फिवट वॉकर कहा जाता था
  • 1871 - यूरोप (Europe) में माउंट रिगी पर पहली रैक रेल सेवा शुरू हुई
  • 1881 - यूएस नेशन लॉन टेनिस एसोसिएशन की स्थापना
  • 1908 - पहली हॉरर फिल्म शिकागो में मनाया गया 
  • 1929 - भारत (India) की पहली एयर कार्गो सेवा तत्कालीन कलकत्ता (अब कोलकाता) और बागडोगरा के बीच शुरू हुई
  • 1994 - सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 43वें मिस यूनिवर्स के पुरस्कार से नवाजी गईं
  • 1996 - प्रसिद्ध शीतल पेय कम्पनी पेप्सी ने विश्व में पहली बार अंतरिक्ष (Space) में विज्ञापन फ़िल्म बनाने की घोषणा की

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1922 - अमेरिकी न्यायाधीश - जेम्स लोपेज वाटसन (James Lopez Watson)
  • 1930 - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री - मैल्कम फ्रेजर (Malcolm Fraser)
  • 1931 - भारत (India) के प्रसिद्ध व्यंग्य रचनाकार - शरद जोशी (Sharad Joshi)
  • 1971 - मशहूर निर्देशक, स्क्रिप्ट लेखक - आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra)
  • 1960 - भारतीय अभिनेता - मोहनलाल विश्वनाथ नायर (Mohanlal Vishwanath Nair) 

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1960 - भारतीय  ‘रुस्तम-ए-ज़मां’ पहलवान से पहचाने जाने वाले -  गामा पहलवान (Gamma Wrestler)
  • 1991 - भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी (Indira Gandhi) के पुत्र, और भारत के नौवें प्रधान मंत्री - राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • आतंकवाद विरोध/बलिदान दिवस (राजीव गांधी की पुण्य तिथि)

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 21 मई के इतिहास (21 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 21 मई का इतिहास, History of 21 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 21 may history of India and world in Hindi, 21 may in Indian and world history, may 21 important events of Today's day in the Indian history world history, 21 may historical events today in India world, on this day 21 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने