29 मई का इतिहास - History of 29 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 29 मई [29 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 29 मई (29 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 29 मई का इतिहास - History of 29 May in India and World in Hindi

29 मई का इतिहास

29 मई का इतिहास - History of 29 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1933 - गांधी (Mahatma Gandhi) ने 'अछूतों' के कारण अपना 21 दिन का उपवास समाप्त किया वह दलितों या समुदाय के निम्न जाति के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रहे थे
  • 1935 - सबसे अधिक उत्पादित लड़ाकू विमान इन्हिस्टोर के मेसर्शचिट बीएफ 109 की पहली उड़ान थी
  • 1947 - भारतीय मानक संस्थान (Indian Institute of Standards) की स्थापना की गई जिसने एक इंस्टीट्यूशन के संविधान का पहला मसौदा तैयार किया
  • 1953 - माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति एडमंड हिलेरी (Edmund Hillary) और तेनजिंग नॉर्गे (Tenzing Norgay) बने
  • 1965 - भारतीय एवरेस्ट टीम ने चौथी बार एवरेस्ट पर चढ़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया यह पहला मौका था जब अभियान की कोई भी टीम दुनिया में चौथी बार सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंची
  • 1968 - मैनचेस्‍टर यूनाइटेड ने यूरोपीय कप जीता
  • 1999 - नाइजीरिया (Nigeria) में नागरिक सत्ता की स्थापना हुई
  • 1999 - डिस्‍कवरी स्‍पेस शटल ने इंटरनेशनल स्‍पेस (Space) स्‍टेशन के साथ पहला डॉकिंग पूरा किया
  • 2002 - नाटो (Nato) ने पश्चिमी गठबंधन में रूस को एक सीमित साझेदार घोषित किया उत्तर अटलांटिक संधि संगठन जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहा जाता है
  • 2002 - मार्स ओडिसी मंगल ग्रह (Marsh Planet) पर बड़ी बर्फ जमा के संकेत पाता है 2001 मार्स ओडिसी एक रोबोटिक अंतरिक्ष यान है जो मंगल ग्रह की परिक्रमा कर रहा है
  • 2007 - जापान (Japan) की रियो मोरी मिस यूनिवर्स बनीं
  • 2008 - भारतीय जनता पार्टी के नेता वीएस येदुरप्पा (VS Yedurappa) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) के रूप में शपथ ली

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1865 - स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार - रामानन्द चैटर्जी (Ramanand Chatterjee)
  • 1906 - हिन्दी के जाने-माने निबंधकार - कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर (Kanhaiyalal Mishra Prabhakar)
  • 1909 - भारतीय लेखक एवं गीतकार - सुखराम शर्मा (Sukhram Sharma)
  • 1917 - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (USA) के 35 वें राष्‍ट्रपति (President) - जॉन एफ केनेडी (John f kennedy)
  • 1922 - ग्रीक संगीतकार - इयनिस ज़ेनाकिस (Iannis Xenakis)
  • 1954 - भारतीय अभिनेता - पंकज कपूर (Pankaj Kapoor)
  • 1987 - भारतीय अभिनेत्री - अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka)
  • 1988 - भारतीय अभिनेत्री - सुरभि ज्‍योति (Surabhi Jyoti)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1933 - भारत के स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और संगठनकर्त्ता - लोकराम नयनराम शर्मा (Lokram Nayanram Sharma)
  • 1972 - हिंदी फ़िल्म और रंगमंच अभिनय, मुम्बई में ‘पृथ्वी थिएटर’ स्थापित करने वाले - पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor)
  • 1977 - भारत के प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार तथा विद्याशास्त्री - सुनीति कुमार चटर्जी (Suniti Kumar Chatterjee)
  • 1987 - भारत (India) के सातवें प्रधानमन्त्री (Prime Minister) - चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)
  • 2010 - प्रसिद्ध अमेरिकी बाल कलाकार - गैरी कोलमैन (Gary Coleman)
  • 2020 - छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रथम मुख्यमंत्री - अजीत जोगी (Ajit Jogi)
  • 2020 - प्रसिद्व भारतीय ज्‍योतिष - बेजान दारूवाला (Bejan Daruwala)
  • 2020 - भारतीय लेखक एवं गीतकार - योगेश गौड़ (Yogesh Gaur)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • अंतर्राष्ट्रीय शांतीरक्षक दिवस (संयुक्त राष्ट्र)
  • लोकतंत्र दिवस (नाइजिरिया)
  • विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस
  • संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 29 मई के इतिहास (29 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 29 मई का इतिहास, History of 29 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 29 may history of India and world in Hindi, 29 may in Indian and world history, may 29 important events of Today's day in the Indian history world history, 29 may historical events today in India world, on this day 29 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने