20 मई का इतिहास - History of 20 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 20 मई [20 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 20 मई (20 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 20 मई का इतिहास - History of 20 May in India and World in Hindi

20 मई का इतिहास

20 मई का इतिहास - History of 20 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1498 - भारत (India) समुद्र मार्ग की खोज के बाद पुर्तगाली एक्सप्लोरर, वास्को द गामा (Vasco da Gama), कालीकट (अब कोझिकोड) तक पहुंच गया
  • 1609 - विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) की कविताओं के पहले संग्रह का लंदन (London) में प्रकाशन हुआ
  • 1873 - सैन फ्रैंसिस्को के बिजनेसमैन लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को दुनिया की पहली जीन्स बनाने का पेटंट दिया गया
  • 1926 - रेलवे श्रम अधिनियम पारित किया गया
  • 1927 - बोइंग 40 ए कंपनी द्वारा निर्मित पहला यात्री एयरलाइन पहली बार उड़ाया गया
  • 1990 - हबल स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष (Space) से पहली तस्वीरों भेजी
  • 1995 - रूस द्वारा मानव रहित अंतरिक्ष (Space) ‘स्पेक्त्र’ का सफल प्रक्षेपण
  • 2001 - अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान ने हिन्दुओं की अलग पहचान के लिए  ड्रेस कोड बनाया
  • 2002 - पुर्तगाल ने पूर्वी तिमोर की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान की
  • 2006 - चीन (China) ने कहा ताइवान विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की सदस्यता का पात्र नहीं
  • 2011 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीना में हज़ारों करोड़ की लागत से बनी ऑयल रिफ़ाइनरी देश को समर्पित की
  • 2011 - झारखंड (Jharkhand) की पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल (Premlata Agrawal) ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट (Mountain Peak Mount Everest) पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज़ भारतीय महिला होने का गौरव हासिल करते हुए पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1894 - भारतीय आध्यात्मिक गुरु - चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती (Chandrasekharendra Saraswati)
  • 1900 - प्रसिद्ध हिन्दी कवि - सुमित्रानंदन पंत (Sumitra Nandan Pant)
  • 1910 - पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार - रामकिंकर बैज (Ramkinkar Badge)
  • 1918 - भारतीय सेना के वीर अमर शहीदों में एक - पीरू सिंह (Piru Singh)
  • 1939 - भारतीय निर्देशक - बलू महेंद्र (Balu Mahendra)
  • 1941 - सिंगापुर (Singapore) के दूसरे प्रधानमंत्री - गोह चोक टोंग (Goh Chok Tong)
  • 1966 - भारतीय वैज्ञानिक - मणीन्द्र अग्रवाल (Manindra Agrawal)
  • 1983 - भारतीय अभिनेता और गायक - एनटी राम राव जूनियर (NT Rama Rao Jr)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1766 - इंदौर (Indore) के होल्कर वंश के प्रवर्तक - मल्हारराव होल्कर (Malharrao Holkar)
  • 1929 - स्वतंत्रता सेनानी एवं चंपारण सत्याग्रह के प्रमुख लोगों में से एक - राजकुमार शुक्ल (Rajkumar Shukla)
  • 1932 - भारत (India) में ‘क्रान्तिकारी विचारों के जनक’ - विपिन चन्द्र पाल (Vipin Chandra Pal)
  • 1957 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री - टी.प्रकाशम (T. Prakasam)
  • 1972 - ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि - गयाप्रसाद शुक्ल सनेही (Gaya Prasad Shukla Sanehi)
  • 1994 - भारतीय राजनीतिज्ञ - कासू ब्रह्मानंद रेड्डी (Kasu Brahmanand Reddy)
  • 2012 - एक प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान - लीला दुबे (Leela Dubey)
  • 2015 - भारतीय अभिनेत्री - सुधा शिवपुरी (Sudha Shivpuri)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 20 मई के इतिहास (20 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 20 मई का इतिहास, History of 20 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 20 may history of India and world in Hindi, 20 may in Indian and world history, may 20 important events of Today's day in the Indian history world history, 20 may historical events today in India world, on this day 20 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने