27 मई का इतिहास - History of 27 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 27 मई [27 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 27 मई (27 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 27 मई का इतिहास - History of 27 May in India and World in Hindi

27 मई का इतिहास

27 मई का इतिहास - History of 27 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1857 - कानपुर (Kanpur) में नाना साहब को पकड़ लिया गया नन्द साहब, धोंदू पंत के रूप में पैदा हुए, एक भारतीय, मराठा अभिजात थे, जिन्होंने 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान कानपुर विद्रोह का नेतृत्व किया था
  • 1895 - ब्रिटिश आविष्कारक बीर्ट अक्रेस (Bert Accres) ने फ़िल्म प्रोजेक्टर का पेटेण्ट प्राप्त किया था
  • 1906 - महाराष्ट्र (Maharastra) साहित्य परिषद की स्थापना पुणे में की गई थी महाराष्ट्र साहित्य परिषद "मराठी भाषा और साहित्य की उन्नति" के उद्देश्य से महाराष्ट्र के पश्चिम भारतीय राज्य में स्थित एक साहित्यिक संस्थान है
  • 1908 - खिलाफत दिवस - इस्लाम अहमदिया में खिलाफत की स्थापना का दिन खिलाफत दिवस को 27 मई को अहमदिया मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है, जिसे खिलाफत के नाम से जाना जाता है
  • 1926 - लेबनान (Lebanon) में संविधान को अपनाया
  • 1930 - 319 मीटर (1,047 फीट) की ऊंचाई पर स्थित, न्यू यॉर्क सिटी के क्रिसलरबीलडिंग को 11 महीने बाद एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से आगे निकल जाने से पहले दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के रूप में खोला गया था
  • 1957 - भारतीय कॉपीराइट अधिनियम (Indian Copyright Act) पारित किया गया कॉपीराइट अधिनियम, 1957 भारत में कॉपीराइट कानून के विषय को नियंत्रित करता है
  • 1994 - नोबेल साहित्य पुरस्कार (Nobel Literature Prize) विजेता रूसी लेखक एलेक्ज़ेंडर सोल्केनित्सिन (Alexander Solkenitsyn) पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर स्वदेश लौटे
  • 1999 - पांचवें भारतीय पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन, पीएसएलवी-सी 2, ने उड़ान भरी, भारतीय अंतरिक्ष (Indian space) कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है यह पहली बार है कि किसी भारतीय प्रक्षेपण यान ने कई उपग्रहों का प्रक्षेपण किया
  • 2005 - दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) की राजधानी प्रिटोरिया का नाम बदलकर श्वाने करने का निर्णय लिया गया
  • 2008 - केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को वापस लिया
  • 2010 - भारत (India) ने उड़ीसा (Orissa) के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल (Prithvi 2 Missile) का सफल परीक्षण किया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1332 - प्रसिद्ध इतिहासकार - इब्ने ख़लदून (अब्दुर्रहमान) (Ibne Khaldun) 
  • 1894 - ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार - पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी (Padumlal Punnalal Bakshi)
  • 1928 - प्रसिद्ध इतिहासकार - बिपिन चन्द्र (Bipin Chandra)
  • 1954 - हिन्दी के कवि, पत्रकार एवं पत्रकारिता के प्राध्यापक - हेमन्त जोशी (Hemant Joshi)
  • 1957 - भारत (India) के उद्योगपति और ‘भारतीय जनता पार्टी’ के वरिष्ठ राजनेता - नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)
  • 1962 - प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर - रवि शास्त्री (Ravi Shastri)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1919 - तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, आधुनिक तेलुगु साहित्य के ‘गद्य ब्रह्मा’ - कंदुकूरी वीरेशलिंगम (Kandukuri Veeresalingam)
  • 1935 - डॉ. भीमराव आम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की पत्नी - रमाबाई आम्बेडकर (Ramabai Ambedkar)
  • 1964 - भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महान् सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (First Prime Minister of India) - जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)
  • 1983 - भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष - सरदार हुकम सिंह (Sardar Hukam Singh)
  • 2008 - आस्कर (Oscar) विजेता निर्देशक - सिडनी पोलाक (Sidney Pollack)
  • 2016 - ‘अशोक चक्र’ (Ashok Chakra) से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक - हंगपन दादा (Hungapan Dada)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 27 मई के इतिहास (27 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 27 मई का इतिहास, History of 27 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 27 may history of India and world in Hindi, 27 may in Indian and world history, may 27 important events of Today's day in the Indian history world history, 27 may historical events today in India world, on this day 27 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने