जानें उत्‍तराखंड के बारें में - Know about Uttarakhand in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के बारें में जानकारी देंगे उत्‍तराखंड राज्य का नाम औपचारिक रूप से उत्तरांचल था जिसे वर्ष 2007 में बदलकर उत्‍तराखंड कर दिया गया उत्तराखंड (Uttarakhand) उत्तर भारत (India) में स्थित एक राज्य है इसकी सीमाएँ उत्तर में तिब्बत (Tibet) और पूर्व में नेपाल (Nepal), पश्चिम में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और दक्षिण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लगी है तो आइये दोस्‍तो जानते हैं (Uttarakhand) के बारे में और अधिक जानकारी -

जानें उत्‍तराखंड के बारें में

जानें उत्‍तराखंड के बारें में - Know About Uttarakhand in Hindi

  • पूूर्व नाम उत्तरांचल नया नाम उत्‍तराखंड (Uttarakhand) (वर्ष 2007 में बदलकर उत्‍तराखंड) की स्थापना 9 नबंवर वर्ष 2000 को हुई थी वर्ष 2000 के गठन से पहले यह प्रदेश उत्‍तर प्रदेश का ही एक भाग था 
  • उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून है क्‍योकि यह शहर राज्‍य का सबसे बडा शहर भी है
  • उत्तराखंड में जिलाें की संख्या 13 है जिनके नाम उधम सिंह नगर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग है
  • उत्तराखंड  की जनसंख्‍या जनगणना 2011 के अनुसार 10116752 है जबकि यहॉ की 90 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है जनसंख्या के अनुसार उत्तराखंड देश में 20वॉ स्थान पर है
  • उत्तराखंड का सर्वाधिक ऊॅचाई वाला पर्वत शिखर नन्दादेवी (Nandadevi) है
  • उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य के पर्यटन स्थल केदारनाथ, नैनीताल, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, अल्मोड़ा, ऋषिकेश, हेमकुण्ड साहिब, नानकमत्ता, फूलों की घाटी प्रमुख है 
  • उत्तराखंड राज्य में विधान सभा की 70 लाेकसभा की 5 और राज्य सभा की 3 सीटें हैं
  • उत्तराखंड के सबसे बडे शहर देहरादून (Dehradun), बागेश्वर (Bageshwar), रानीखेत (Ranikhet), कौसानी (Kausani), औली (Auli), रूद्रप्रयाग (Rudraprayag), हरिद्वार (Haridwar) प्रमुख हैं
  • उत्तराखंड की राजकीय भाषा हिंदी एवं संस्कृत हैं इसके अतिरिक्त उत्तराखंड में बोलचाल की प्रमुख भाषाऐं ब्रजभाषा, गढ़वाली, कुमाँऊनी हैं
  • उत्तराखंड (Uttarakhand) का राजकीय पक्षी हिमालयन मोनाल है
  • उत्तराखंड का राजकीय पशु कस्तूरी मृग है
  • उत्तराखंड का राजकीय फूल ब्रह्म कमल है
  • उत्तराखंड का राजकीय पेड बुरांस है
  • उत्तराखण्ड की भूमि पर शास्त्रों और वेदों की रचना की गई और महाकाव्य, महाभारत लिखा गया ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी के रूप में भी जाना जाता है
  • उत्तराखंड (Uttarakhand) की प्रमुख फसलें चाय, दलहन, तिलहन हैं
  • उत्तराखंड में सडकों की कुल लंबाई 21490 किमी है इसमें से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की लंबाई 17772 किमी और स्थानीय निकायों द्वारा बनाई गई सड़कों की लंबाई 3925 किमी हैं
  • उत्तराखण्ड के कुछ प्रमुख उत्‍सव जैसे - देवीधुरा मेला, पूर्णागिरी मेला, नन्दा देवी मेला, गौचर मेला, वैशाखी, माघ मेला आदि है
  • उत्तराखंड प्रोजेक्ट शिक्षा प्रारम्भ करने वाला देश का प्रथम राज्य है
  • देश की पहली आई . टी हिंदी प्रयोगशाला 6 फरवरी 2003 काे देहरादून में स्थापित की गई है यह प्रयोगशाला माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन लि (Microsoft Corporation Ltd.). के सहयोग से शुरू की गई है
  • उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में चूना पत्थर, राक फास्फेट, डोलोमाइट, मैग्नेसाइट, तांबा, ग्रेफाइट, जिप्सम आदि के भण्डार हैं
  • उत्तराखण्ड के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान, जैसे जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, राजाजी राष्ट्रीय अभयारण्य, गोविंद पशु विहार और गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान प्रमुख हैं

यह भी पढें -


Tag - जानें उत्‍तराखंड के बारें में - Know about Uttarakhand in Hindi, short note on uttarakhand, total population of uttarakhand, information about uttarakhand in hindi, uttarakhand history in hindi, information about uttarakhand food

Thank You for Comment

और नया पुराने