28 मई का इतिहास - History of 28 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 28 मई [28 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 28 मई (28 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 28 मई का इतिहास - History of 28 May in India and World in Hindi

28 मई का इतिहास

28 मई का इतिहास - History of 28 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1959 - दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की
  • 1967 - ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर ने अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगा कर घर पहुंचे
  • 1414 - खिज्र खां ने दिल्ली (Delhi) गद्दी पर कब्जा कर के सैय्यद वंश की नींव रखी
  • 1742 - लंदन (London) के गुडमैन फील्‍डस को विश्‍व का पहला इनडोर स्विमिंग पूल खोला गया
  • 1952 - यूनान में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला
  • 1961 - मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना हुई
  • 1971 - सोवियत रूस (Russia) ने मंगल (Marsh) ग्रह पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष (Space) यान मार्स-3 का प्रक्षेपण किया
  • 1936 - अंग्रेजी गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग ने ट्यूरिंग मशीन, एक मूल अमूर्त प्रतीक-जोड़-तोड़ उपकरण पेश किया जो किसी भी कंप्यूटर (Computer) एल्गोरिथ्म के तर्क का अनुकरण कर सकता है
  • 1937 - जर्मन (Germany) कार निर्माता कम्‍पनी वोक्‍सवैगन की स्‍थापना की गई

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1883 - हिंदुत्ववादी नेता और कवि - विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar)
  • 1895 -  लेखक, कलाकार, पत्रकार, समाज सुधारक, राजनीतिक कार्यकर्ता, संत्री और स्वतंत्रता सेनानी - माधवराव खंडेराव बागल (Madhavrao Khanderao Bagal)
  • 1903 - एक भारतीय व्यापारी - शांतनु एल किर्लोस्कर (Shantanu L. Kirloskar)
  • 1980 - जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक - इयान फ्लेमिंग (Ian Fleming)
  • 1922 - अमेरिकी मुक्केबाजी प्रशिक्षक - लो ड्यूबा (Lo Duba)
  • 1923 - भारतीय अभिनेता, फिल्‍ममेकर एवं राजनेता - एन टी रामाराव (N T Ramarao)
  • 1946 - भारतीय कवि - सच्चिदानन्‍दन (Sachchidanandan)
  • 1974 - पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी - मिस्बाह-उल-हक़ (Misbah-ul-Haq)
  • 1978 - भारतीय अभिनेता - गुलशन देवया (Gulshan Devaya) 

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 2003 - भारतीय अभिनेता - मार्क जुबेर (Mark juber)
  • 2010 - हॉलीवुड अभिनेता (स्पीड) - डेनिस हापर (Dennis Hopper)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
  • वीर सावरकर जयंती

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 28 मई के इतिहास (28 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 28 मई का इतिहास, History of 28 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 28 may history of India and world in Hindi, 28 may in Indian and world history, may 28 important events of Today's day in the Indian history world history, 28 may historical events today in India world, on this day 28 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने