30 मई का इतिहास - History of 30 May in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 30 मई [30 May History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 30 मई (30 May) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 30 मई का इतिहास - History of 30 May in India and World in Hindi

30 मई का इतिहास

30 मई का इतिहास - History of 30 May in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1498 - कोलंबस (Columbus) तीसरी बार 6 जहाज के साथ अमेरिका की यात्रा पर निकला
  • 1539 - स्पेन (Spain) के हर्नान्डो डी सोटो ने फ्लोरिडा की खोज की
  • 1783 - फिलाडेल्फिया के बेंजामिन टॉवर से अमेरिका (America) में पहला दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित किया गया
  • 1826 - “उदन्त मार्तण्ड” (Udant Martand) पहली हिन्दी समाचार पत्र की शुरुआत हुई इसलिए 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस भी मनाया जाता है
  • 1867 - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवबंद में दार-उल-उलूम की स्थापना हुई
  • 1919 - रवीन्द्रनाथ टैगोर (Ravindranath Tagore) ने जालियांवाला बाग नरसंहार के विरोध में ‘सर’ की उपाधि वापस की
  • 1949 - पूर्वी जर्मन संविधान को माना गया
  • 1962 - चिली में फीफा विश्व कप की शुरुआत हुआ
  • 1975 - यूरोपीय अंतरिक्ष (Space) एजेंसी का गठन हुआ
  • 1987 - गोवा (Goa) देश का 25वां पूर्ण राज्य बना
  • 2019 - भारत (India) के प्रधानमंञी (Prime Minister) श्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1909 - भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध कथा, पटकथा और कहानी लेखक - पण्डित मुखराम शर्मा (Pandit Mukharam Sharma)
  • 1922 - अमेरिकी लेखक - हल क्लिमेंट (Hal Climent)
  • 1940 - भारतीय उद्योगपति - जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya)
  • 1947 - पुदुचेरी (Puducherry) के 10वें मुख्यमंत्री - वी. नारायणसामी (V. Narayanasamy)
  • 1950 - भारतीय अभिनेता - परेश रावल (Paresh Rawal)
  • 1985 - भारतीय अभिनेत्री - जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1606 - सिक्खों के पाँचवें गुरु - गुरु अर्जन देव (Guru Arjun Dev)
  • 1778 - महान फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक - वॉल्तेयर (Voltaire)
  • 1955 - भारत (India) में ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता - एन. एम. जोशी (N M Joshi)
  • 1991 - ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन’ के पुरोधा एवं मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत - उमाशंकर दीक्षित (Umashankar Dixit)
  • 2000 - आधुनिक हिन्दी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि - रामविलास शर्मा (Ramvilas Sharma)
  • 2013 - बंगाली फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता - ऋतुपर्णो घोष (Rituparno Ghosh)
  • 2017 - भारतीय फिल्‍म निर्माता, निर्देशक, लेखक, अभिनेता - दसारी नारायणा राव (Dasari Narayana Rao)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • हिन्दी पत्रकारिता दिवस
  • गोवा राज्य का दर्जा दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 30 मई के इतिहास (30 May History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 30 मई का इतिहास, History of 30 May in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 30 may history of India and world in Hindi, 30 may in Indian and world history, may 30 important events of Today's day in the Indian history world history, 30 may historical events today in India world, on this day 30 may in history

Thank You for Comment

और नया पुराने