मंगल ग्रह के बारे में अद्भुत तथ्य - Amazing Facts About Mars planet in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में मंगल ग्रह के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी देंगे मंगल ग्रह ब्रहमाण्‍ड का 7 वांं बडा ग्रह है मंगल ग्रह पृथ्‍वी का पडोसी ग्रह है तो आइये दोस्‍तो जानते है मंगल ग्रह (Amazing Facts About Mars planet in Hindi) के बारें में -

मंगल ग्रह के बारे में अद्भुत तथ्य

मंगल ग्रह के बारे में अद्भुत तथ्य - Amazing Facts About Mars planet in Hindi

  1. मंगल ग्रह ब्रह्मंड में सूर्य (Sun Planet) से चौथा बड़ा ग्रह है मंगल ग्रह को लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है
  2. मंगल ग्रह सौरमंडल का 7 वा बड़ा ग्रह है
  3. मंगल ग्रह का व्यास लगभग 6794 किलोमीटर है
  4. मंगल ग्रह सूर्य से लगभग 22. 80 करोड़ किलोमीटर दूरी पर है
  5. मंगल ग्रह के वायुमंडल में मुख्यत कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रोजन व ज्‍यादातर आक्रिय गैसें पायी जाती है
  6. मंगल ग्रह की मिटटी में लोह आक्साइड पाया जाता है जिससे मंगल ग्रह का रंग लाल देखता है 
  7. मंगल ग्रह का व्‍यास धरती के व्यास का केवल आधा है और यह धरती से कम घना है
  8. इस ग्रह को एरेस के नाम से पुकारते हैं चूूकि एरेस यूनान के लोगों के युद्ध के देवता का नाम है इसलिए यूनान केे लोंग मंगल ग्रह को अपना देवता मानते हैं
  9. लाल ग्रह यानि के मंगल ग्रह पर पानी और कार्बोन डाईऑक्साइड की बर्फ की परत है मंगल ग्रह पर गर्मियों में कार्बोन डाईऑक्साइड की परत पिघल कर पानी बन जाती है
  10. ब्रह्मंड में सबसे ऊंचा पर्वत मंगल ग्रह पर ही है इसका नाम अलिंप मोंस रखा गया गया है यह पर्वत लगभग 24 किलोमीटर तक ऊंचा है
  11. शुक्र ग्रह (Vesper planet) के बाद पृथ्वी का निकटतम ग्रह मंगल है
  12. मंगल ग्रह को सूर्य की परिकर्मा करने में 687 दिन लगते हैंं
  13. मंगल  ( Mars ) ग्रह के भी दो उपग्रह हैं फोबोस और डीमोस है जो छोटे और अनियमित आकार के हैं
  14. मंगल ग्रह को अपने अक्ष पर घुमने में 25 घन्टे लगते है
  15. मंगल ग्रह पर एक साल, पृथ्वी के दो साल के बराबर होता है मंगल ( Mars ) ग्रह पर धरती के दिनों के हिसाब से 687 दिनों का एक साल होता है
  16. सूर्य से दूर होने की वजह से मंगल ग्रह पर मौसम की लंबाई पृथ्वी से दोगुनी होती है मंगल ग्रह (planet Mars) पर भी पृथ्वी की भाति ॠतुऐ होती है
  17. मंगल ग्रह पर अब तक 39 में से 16 मिशन कामयाब ( Successful ) हुए हैं पहली मंगल उडान 1965 में मेरिनर 4 के द्वारा की गयी थी

Tag - Amazing Facts About Mars planet in Hindi, Amazing Facts About Mars planet in pdf, interesting Facts about Planet Mars, 17 awesome facts about Mars, know about mars planet, know about mars planet in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने