जानें विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारें में - Know About World Health Day in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में विश्‍व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के महत्व के बारे मेंं बात करेंगे क्‍योंकि आजकल की भागदौड में मनुष्‍य का ध्यान आकृष्ट करने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य (World Health Day) दिवस मनाया जाता है तो दोस्‍तो अाइये जानें विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारें में (Know About World Health Day in Hindi) -

Know About World Health Day in Hindi

जानें विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारें में - Know About World Health Day in Hindi

विश्‍व में सर्वप्रथम डबल्यूएचओ (WHO) के द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व में मनुष्‍य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उददेश्‍य से सभा रखी गयी जिस सभा में प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाने के लिये फैसला किया गया वर्ष 1950 में पहली बार पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस को आम जनता को अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रतिजागरुकता बढ़ाने के लिये मनाया जाता हैै विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) वर्ष 1995 के खास विषयों में से एक था वैश्विक पोलियो उन्मूलन। तब से, इस घातक बीमारी से ज्यादातर देश मुक्त हो चुके हैं जबकि दुनिया के दूसरे देशों में इसकी जागरुकता का स्तर बढ़ा है
विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के दिन स्वास्थ्य से जुड़े सभी मुद्दे को लक्ष्य बनाया जाता है इस दिन विभिन्न जगहों पर जैसे स्कूल, कॉलेजों और दूसरे भीड़ वाले जगहों पर डबल्यूएचओ (WHO) के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं विश्व में स्वास्थ्य की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना को स्मरण करने के लिये इसे मनाया जाता है विश्‍व के सभी देश अपने स्थापना के समय से कुष्ठरोग, टीबी, पोलियो, चेचक और छोटी माता आदि सभी गंम्‍भीर बिमारीयों के प्रति स्वास्थ्य मुद्दे को उठाया जाता है 

विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम (World Health Day Theme) - 

वर्ष 1950 का थीम - “अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को जानिये”
वर्ष 1951 का थीम - “आपके और विश्व के बच्चों के लिये स्वास्थ्य”
वर्ष 1952 का थीम - “स्वस्थ माहौल स्वस्थ लोगों को बनाता है”
वर्ष 1953 का थीम - “स्वास्थ्य ही धन है”
वर्ष 1954 का थीम - “नर्स: स्वास्थ्य की अगुआ है”
वर्ष1955 का थीम - “स्वच्छ जल मतलब बेहतर स्वास्थ्य”
वर्ष1956 का थीम - “बीमारी लिये हुए कीट-पतंगों को खत्म करो”
वर्ष 1957 का थीम - “सभी के लिये भोजन”
वर्ष 1958 का थीम - “स्वास्थ्य प्रगति के 10 वर्ष”
वर्ष1959 का थीम - “आज की दुनिया में मानसिक बीमारी और मानसिक स्वास्थ्य है”
वर्ष 1960 का थीम - “मलेरिया उन्मूलन- विश्व के लिये चुनौती”
वर्ष 1961 का थीम - “दुर्घटना और उनका बचाव”
वर्ष 1962 का थीम - “दृष्टी को बचाए रखो- अंधेपन से बचाना”
वर्ष 1963 का थीम - “भूख = लाखों की बीमारी”
वर्ष 1964 का थीम - “’टीबी के लिये कोई युद्धविराम नहीं”
वर्ष 1965 का थीम - “बड़ी माता- लगातार चौकन्ना रहें”
वर्ष 1966 का थीम - “पुरुष और उसका शहर”
वर्ष 1967 का थीम - “स्वास्थ्य में सहयोगी”
वर्ष 1968 का थीम - “कल की दुनिया में स्वास्थ्य”
वर्ष 1969 का थीम - “स्वास्थ्य, मजदूरी और उत्पादकता”
वर्ष 1970 का थीम - “कैंसर की पूर्व पहचान जीवन को बचाता है”
वर्ष 1971 का थीम - “मधुमेह के बावजूद एक पूरा जीवन”
वर्ष 1972 का थीम - “आपका दिल आपका स्वास्थ्य है”
वर्ष 1973 का थीम - “घर से स्वास्थ्य की शुरुआत होती है”
वर्ष 1974 का थीम - “तंददुरुस्त विश्व के लिये बेहतर भोजन”
वर्ष 1975 का थीम - “बड़ी माता: दुबारा वापसी गुंजाईश नहीं”
वर्ष 1976 का थीम - “पूर्व ज्ञान अँधेपन से बचाता है”
वर्ष 1977 का थीम - “अपने बच्चों का प्रतिरक्षण और बचाव करें”
वर्ष 1978 का थीम - “उच्च रक्तचाप से नीचे”
वर्ष 1979 का थीम - “एक स्वस्थ बच्चा: एक सुनिश्चित भविष्य”
वर्ष 1980 का थीम - “धुम्रपान और स्वास्थ्य: चुनाव आपका है”
वर्ष1981 का थीम - “ वर्ष 2000 एडी से सभी के लिये स्वास्थ्य”
वर्ष 1982 का थीम - “वर्षों में जीवन जोड़े”
वर्ष 1983 का थीम - “वर्ष 2000 एडी से सभी के लिये स्वास्थ्य”
वर्ष 1984 का थीम - “बच्चों का स्वास्थ्य: कल का धन”
वर्ष 1985 का थीम - “स्वस्थ युवा- हमारे बेहतरीन संसाधन”
वर्ष 1986 का थीम - “स्वस्थ जीना: हरेक विजेता है”
वर्ष 1987 का थीम - “प्रतिरक्षण: हर बच्चे के लिये एक मौका”
वर्ष 1988 का थीम - “सभी के स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिये सभी”
वर्ष 1989 का थीम - “चलिये स्वास्थ्य के बारे में बात करें”
वर्ष 1990 का थीम - “हमारा ग्रह हमारी धरती: सोचें वैश्विक, कार्य स्थानीय”
वर्ष 1991 का थीम - “क्या आपदा आक्रमण करेगा, तैयार रहें”
वर्ष 1992 का थीम - “दिल की धड़कन: स्वास्थ्य की लय”
वर्ष 1993 का थीम - “ध्यान से जीवन को सँभालें: हिंसा और उपेक्षा से बचाएँ”
वर्ष 1994 का थीम - “एक स्वस्थ जीवन के लिये मौखिक स्वास्थय”
वर्ष 1995 का थीम - “वैश्विक पोलियो उन्मूलन”
वर्ष 1996 का थीम - “बेहतर जीवन के लिये स्वस्थ शहर”
वर्ष 1997 का थीम - “आने वाला संक्रामक रोग”
वर्ष 1998 का थीम - “सुरक्षित मातृत्व”
वर्ष 1999 का थीम - “सक्रिय बुढ़ापा अंतर पैदा कर सकता है”
वर्ष 2000 का थीम - “सुरक्षित खून की शुरुआत मुझसे हुई”
वर्ष 2001 का थीम - “मानसिक स्वास्थ्य: बहिष्करण रोकें, उपचार की हिम्मत करें”
वर्ष 2002 का थीम - “स्वास्थ के लिये चलें”
वर्ष 2003 का थीम - “जीवन के भविष्य को आकार दें: बच्चों के लिये स्वस्थ पर्यावरण”
वर्ष 2004 का थीम - “सड़क सुरक्षा”
वर्ष 2005 का थीम - “हरेक माँ और बच्चों की गिनती”
वर्ष 2006 का थीम - “स्वास्थ्य के लिये एक साथ काम करें”
वर्ष2007 का थीम - “अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा”
वर्ष 2008 का थीम - “जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभाव से स्वास्थ्य को बचाना”
वर्ष 2009 का थीम - “जीवन बचाएँ, आपात स्थिति में सुरक्षित अस्पताल बनाएँ”
वर्ष 2010 का थीम - “शहरीकरण और स्वास्थ्य: शहर को सेहतमंद बनाएँ”
वर्ष 2011 का थीम - “सूक्ष्मजीवों विरोधी रोक: आज कोई क्रिया नहीं, कल कोई उपचार नहीं”
वर्ष 2012 का थीम - “अच्छा स्वास्थ्य जीवन में और समय जोड़ देते हैं”
वर्ष 2013 का थीम - “स्वस्थ दिल की धड़कन, स्वस्थ रक्तचाप”
वर्ष 2014 का थीम - “वेक्टर से जन्म लेने वाली बीमारी”
वर्ष 2015 का थीम - “खाद्य सुरक्षा” 
वर्ष 2016 का थीम - "मधुमेह: रोकथाम बढ़ाना, देखभाल को मजबूत करना और निगरानी बढ़ाना"
वर्ष 2017 का थीम - "डिप्रेशन यानि"
वर्ष 2018 का थीम -  "यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज"

Tag - Know About World Health Day in Hindi, World Health Day 2018: know why we celebrate world, world health day in hindi, world health day in pdf, Impotent information about World Health Day, Impotent fact about World Health Day in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने