जानें क्‍या हैै सूचना का अधिकार नियम - Know What the Right to Information Rule in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में सूचना का अधिकार नियम के बारें में जानेंगे इसका इस्‍तेमाल कैसे करना चाहिए इसके लिए क्‍या फीस होती हैै किसी भी विषय के बारें में आर टी आई मॉगनें पर उसका जबाब कितने दिनों में मिल जाता हैै इन सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर आज आपको हमारे इस पोस्‍ट में मिल जाएगें तो दोस्‍तो आइये जानते हैै सूचना का अधिकार नियम (Know What the Right to Information Rule) के बारें में -

Know What The Right to Information Rule in Hindi

जानें क्‍या हैै सूचना का अधिकार नियम - Know What The Right to Information Rule in Hindi

सूचना का अधिकार नियम (Right to Information Act) मुख्‍य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में लागू किया गया एक अधिनियम है जिसे सुचना का अधिकार (Right to Information Act) कहा जाता हैै इसके नियम के अनुसार कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से कोई भी जानकारी ले सकता है जैसे विकास के कामो के लिए कितना पैसे खर्च हुआ , आपके इलाके की राशन की दुकान में कब और कितना राशन आया, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल में कितने पैसे खर्च हुए इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी हम सूचना का अधिकार नियम (Right to Information Act) से प्राप्‍त कर सकते हैै सूचना का अधिकार नियम (Right to Information Act) के तहत कोई भी नागरिक, किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकता है ये अधिकार एक आम नागरिक के पास है जो सरकार के काम या प्रशासन में और भी पारदर्शिता लाने का काम करता है.
सूचना का अधिकार नियम (Right to Information Act) का उपयोग हम तथ्यों की जानकारी पाने के लिए कर सकते है. जैसे, “डिस्पेंसरी में कितनी दवाइयां आती है, पार्क और साफ़ सफाई में कितना खर्च हुआ, किसी सरकारी दफ्तर में कितनी नियुक्तियां हुई?” इसके अलावा “ सड़क बनाने के लिए कितने पैसे आये और कहा पर खर्च हुए?” इसके अति‍रिक्‍त सभी गवर्मेंट डिपार्टमेंट, प्रधानमंत्री, मुख्यमत्री, बिजली कंपनियां, बैंक, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, राष्ट्रपति, पुलिस, बिजली कंपनियां, RTI act के अन्दर आते है

नोट - सरकार की सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी या गोपनीय जानकारी इस अधिकार के अंतर्गत नही आती

महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts
  • RTI प्राप्‍त करने के लिए हर सरकारी विभाग में जन सुचना अधिकारी होता है आप अपने आवेदन पत्र उसके पास जमा करवा सकते है.
  • इसके अलावा आवेदन पत्र का फॉर्मेट इन्टरनेट से भी डाउनलोड कर सकते है 
  • RTI की एप्लीकेशन आप किसी भी भारतीय भाषा जैसे हिंदी, इंग्लिश या किसी भी स्थानीय भाषा में दे सकते हैं
  • RTI की एप्लीकेशन जमा कर अपने आवेदन पत्र की फोटो कॉपी करवा कर जन सुचना अधिकारी से प्राप्ति रसीद जरुर ले ले
  • https://rtionline.gov.in RTI की बेवसाइट पर जा कर केंद्र सरकार के किसी भी विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • इसके अलावा अगर सूचना के अधिकार नियम के बारें में आधिक जानकारी केे लिए गाइडलाइन्स आप इस वेबसाइट में  https://rtionline.gov.in/guidelines.php?appeal जाकर देख सकते है
  • सूचना का अधिकार नियम (Right to Information Act) नियम में आवेदन पत्र डालने के 30 दिन के अन्दर आपको आपके आवेदन का जवाब मिल जाएगा
Tag - Know what the Right to Information Rule in Hindi, Right to Information Act, 2005, Right to Information Act (India) - RTI, What is Right to Information and how to use it?, What is Right to Information in Hindi, What is Right to Information in pdf, right to information act application form, essay on right to information

Thank You for Comment

और नया पुराने