जानें क्‍या है आधार कार्ड वर्चुअल आईडी - Know What is the Aadhaar Card Virtual Id in Hindi


दोस्‍तो आज हम आपके आधार कार्ड में हो रहे बदलाव के बारें में बात करेंगे आधार कार्ड आज के दौर में कितना उपयोगी है यह भी जानते होंगे आज के समय में हर भारतीय के लिए आधार कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है हर क्षेत्र में आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है चाहे वो बैंकिंग हो या फिर मोबाइल नंबर ताकि नकली पहचान को आसानी से समाप्त किया जा सके और सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का उचित लाभ सभी लोगों को मिल सके तो आइये दोस्‍तो जानें क्‍या है आधार वर्चुअल आईडी (Learn What is the Base Virtual Id in Hindi) -

Know What is The Aadhaar Card Virtual Id in Hindi

जानें क्‍या है आधार कार्ड वर्चुअल आईडी - Know What is The Aadhaar Card Virtual Id in Hindi



आजकल किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का नंबर देना होता है इस वजह से कई बार आधार कार्ड के डेटा लीक होने का खतरा बना होता है इस आधार कार्ड के डेटा लीक वजह से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पिछले कई महीनों से आधार कार्ड के डेटा को सिक्योर करने में लगी हुई है हाल ही में (UIDAI) ने एक नया तरीका पेश किया है जिसे वर्चुअल आईडी (Virtual ID) कहा गया है
वर्चुअल आईडी (Virtual ID) जोकि आधार कार्ड के नम्‍बर के स्‍थान पर काम करेगी वर्चुअल आईडी (Virtual ID) जोकि 16 अंको का नंबर होगा जिसे हम आधार कार्ड के जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए अब आधार कार्ड नंबर देने की जरूरत नही होगी
Virtual ID कैसे प्राप्‍त करें - 
वर्चुअल आईडी (Virtual ID) को आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के वेबसाइट से प्राप्‍त कर पाएंगे वर्चुअल आईडी को अपने जरुरत के हिसाब कई बार प्राप्‍त किया जा सकेगा नया वर्चुअल आईडी (Virtual ID) को प्राप्‍त करने के बाद पुराना वर्चुअल आईडी (Virtual ID) अपने आप ही काम करना बन्‍द कर देगा इस सिस्टम को 1 अप्रैल 2018 से लागु किया जायेगा
Virtual ID कैसे काम करेंगी -
वर्चुअल आईडी (Virtual ID) आधार कार्ड से लिंक होगा जब हमें किसी सेवा के लिए आधार नम्‍बर देना होगा तब हम आधार नंबर के स्‍थान पर वर्चुअल आईडी (Virtual ID) के 16 अंको का इस्‍तेमाल किया जायेगा इसके बाद यूआडीएआई (UIDAI) कंपनी को टोकन देगी जिसके अनुसार वह कंपनी उतनी ही जानकारी ही हासिल कर पायेगी जितनी जानकारी की उसे अावश्‍यकता हैै

Tag - Know What is the Base Virtual Id in Hindi, Know What is the Base Virtual Id in pdf, Interesting fact about adhar Virtual Id, Impor fact about adhar Virtual Id

Thank You for Comment

और नया पुराने