जानें सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन के बारे - Know About Sir Charles Spencer Chaplin in Hindi


दोस्‍तो अाज हम अपने इस पोस्‍ट में सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन के बारे में जानेंगे सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन एक अंग्रेजी हास्य अभिनेता और फिल्म निर्देशक थे चैप्लिन, सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से होने के साथ-साथ अमेरिकी सिनेमा के क्लासिकल हॉलीवुड युग के एक महत्वपूर्ण फिल्म निर्माता, संगीतकार और संगीतज्ञ थे तो आइये दोस्‍तो जानते हैै चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन के बारें में रोचक जानकारी - 


Know About Sir Charles Spencer Chaplin in Hindi

जानें सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन के बारे - Know About Sir Charles Spencer Chaplin in Hindi

  1. चार्ली चैप्लिन जन्म 16 अप्रैल 1889 को लंदन में हुआ था इनकी माँ हैना चैप्लिन और पिता चार्ल्स स्पेंसर चैप्लिन, दोनो सीनियर म्युजिक हॉल में गाते और अभिनय करते थे
  2. जब चार्ली चैप्लिन की माँ स्टेज पर गाना न गा सकी तो ऐसे में मैनेजर ने पाँच साल के चार्ली को स्टेज पर खाङा कर दिया तब चार्ली ने अपनी भोली आवाज में माँ के गाने की नकल की जिसे दर्शकों ने स्टेज पर सिक्कों की बारिश कर दी
  3. माता-पिता के अलग हो जाने से चार्ली को अपना बचपन गरीबी और बदहाली की वजह से माँ और भाई के साथ यतीमखाने में भी रहना पङा था
  4. चार्ली की माँ के पागल हो जाने के बाद उसे एंव उसके भाई को पिता चार्ल्स स्पेंसर चैप्लिन के साथ रहना पङा, जहाँ उसे सौतीली माँ की प्रताङना भी सहनी पङी
  5. शराब पीने की वजह से चार्ली के पिता की वर्ष 1901 में मृत्यु हो गई
  6. चैप्लिन, मूक फिल्म युग के रचनात्मक, प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक थे जिन्होंने फिल्मों में अभिनय, निर्देशन, पटकथा, निर्माण तथा संगीत दिया मनोरंजन के इस कार्य में उन्‍होने अपने जीवन के 75 वर्ष दिये
  7. वर्ष 1919 में मेरी पिकफोर्ड, डगलस फेयरबैंक्स और डी.डब्ल्यू.ग्रिफ़िथ के साथ चैप्लिन ने यूनाइटेङ आर्टिस्टस की सह-स्थापना की
  8. चैप्लिन की एक किताब अ लाइफ की समीक्षा वर्ष 2008 में किया, मार्टिन सिएफ्फ़ ने लिखा की: "चैप्लिन सिर्फ 'बड़े' ही नहीं थे, वे विराट् थे
  9. इसके पश्चात चैप्लिन ने वर्ष 1908 में वौडेविल्ले कंपनी (Vaudeville) में हास्य कलाकार के रूप में कैरियर की शुरुआत की, जिसने उन्हें वर्ष 1910 में यूनाइटेड स्टेट्स की “फ्रेड कार्नो रेपेर्टिरे कंपनी” का  अभिनेता बना दिया गया
  10. चार्ली के जीवन में एक ऐसा दौरा भी आया जब चार्ली की फिल्म लाइमलाइट 1952 में रिलीज हुई लेकिन उसे अमेरीका में प्रतिबंधित कर दिया गया
  11. 23 अक्टूबर 1918 को, 29 की उम्र में चैप्लिन ने लोकप्रिय बाल-अभिनेत्री मिल्ड्रेड हैर्रिस से शादी की, जो तब 16 साल की थी
  12. 7 जुलाई 1919 को उनका एक बेटा नोर्मन स्पेन्सर चैप्लिन (जो छोटे चूहे के नाम से जाना जाता था) हुआ, जो तीन दिन बाद मर गया था
  13. उनकी पत्नी ऊना ओनिल ने अमेरिका की नागरिकता छोङकर चार्ली के साथ लंदन चली आई परंतु सही घर न मिलने के कारण वे स्विट्जर लैंड जाकर रहने लगी यहीं चार्ली की मुलाकात जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गाँधी से हुई थी उस समय नेहरु जी भारत के प्रधानमंत्री थे
  14. सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन की मृत्‍यु स्विट्जरलैंड के वेवे में 25 दिसम्बर वर्ष 1977 को नींद में उनकी मृत्यु हो गई

पुरस्‍कार एवं सम्‍मान (Awards and Honors) - 


  • चार्ली को वर्ष 1929 में अकादमी मानद पुरस्कार द सर्कस से सम्‍मानित किया गया
  • चार्ली को वर्ष 1972 में लाइफ टाइम अकादमी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया
  • चार्ली को वर्ष 1952 में सर्वोत्तम ओरिजनल म्युजिक स्कोर पुरस्कार लाइमलाइट सम्‍मानित किया गया
  • चार्ली को वर्ष 1940 में द ग्रेट डिक्टेटर के लिये सर्वोत्तम अभिनेता पुरस्कार, न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक सर्कल अवार्ड से सम्मानित किया गया
  • चार्ली को वर्ष 1972 में करिअर गोल्डन लायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  • चैप्लिन ने मूल संगीत सफलता के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए ऑस्कर जीता और उन्हें दो मानद अकादमी पुरस्कार दिए गए

बच्‍चे (Children) - 


  • नॉर्मन स्पेन्सर चैप्लिन - 7 जुलाई 1919 - 10 जुलाई 1919
  • चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन जूनियर - 5 मई 1925 - 20 मार्च 1968
  • सिडनी अरले चैप्लिन - 31 मार्च 1926 - 3 मार्च 2009
  • गेराल्डिन लेह चैप्लिन - 1 अगस्त 1944
  • माइकल जॉन चैप्लिन - 7 मार्च 1946
  • जोसफीन हैन्ना चैप्लिन - 28 मार्च 1949
  • विक्टोरिया चैप्लिन - 19 मई 1951
  • यूजीन एंथनी चैप्लिन - 23 अगस्त 1953
  • जेन सेसिल चैप्लिन - 23 मई 1957
  • अन्नेट एमिली चैप्लिन - 3 दिसम्बर 1959
  • क्रिस्टोफर जेम्स चैप्लिन - 6 जुलाई 1962
नोट (Note) - चार्ली को वर्ष 1995 में ऑस्कर अवार्ड के दौरान द गार्जियन अखबार ने एक सर्वेक्षण मे यह पाया कि चार्ली की मृत्यु के दो दशक बाद भी चार्ली अधिकतर लोगों के पसंदीदा हीरो थे यहॉ तक कि आज भी कई कलाकार उनकी नकल करते हैै

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



Tag - Charlie Chaplin, Charlie Chaplin Biography in hindi, sir charles spencer chaplin biography, Charlie Chaplin Biography, Learn About Sir Charles Spencer Chaplin in Hindi, Learn About Sir Charles Spencer Chaplin in pdf

Thank You for Comment

और नया पुराने