हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपालों की सूची - List of Himachal Pradesh Governors in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में हिमाचल प्रदेश केे राज्‍यपालों केे नाम वर्ष 1952 से आज तक के सभी नाम बतायेंगे हिमाचल प्रदेश की स्‍थापना 25 जनवरी 1971 को हुआ था लेकिन हिमाचल प्रदेश में राज्‍यपालों की नियुक्ति वर्ष 1952 से की गयी तो आइये दोस्‍तो जानते हैै हिमाचल प्रदेश केे राज्‍यपालों के नामों की सूची (List of Himachal Pradesh Governorsin Hindi) हिन्‍दी में -

List of Himachal Pradesh Governors in Hindi

हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपालों की सूची - List of Himachal Pradesh Governors in Hindi

स्‍थापना से पहले केे गर्वनर (Governor Before the Establishment) -

  1. मेजर जनरल हेमन्‍त सिंह (Maj. Gen. Hemat Singh) - कार्यभार 1 मार्च 1952 से 31 दिसंबर 1954 तक
  2. राजा बजरंग बहादुर सिंह (Raja Bajrang Bahadur Singh Bhadri) - कार्यभार 1 जनवरी 1955 से 13 अगस्त 1963 तक
  3. भगवान सहाय (Bhagwan Sahay) - कार्यभार 14 अगस्त 1963 से 25 फरवरी 1966 तक
  4. वी विश्वनाथन (V.Vishwanathan) - कार्यभार 26 फरवरी 1966 से 6 मई 1967 तक
  5. ओम प्रकाश (Om Parkash) - कार्यभार 7 मई 1967 से 15 मई 1967 तक
  6. लेफ्टिनेंट जनरल के भदुर सिंह (Lt. Gen K Bhadur Singh) - कार्यभार 16 मई 1967 से 24 जनवरी 1971 तक

स्‍थापना के बाद केे गर्वनर (After the Establishment of the Governor) -


  1. एस चक्रवर्ती (S.Chakravarti) - कार्यभार 25 जनवरी 1971 से 16 फरवरी 1977 तक
  2. अमीन उद-दीन अहमद खान (Aminudin Ahmad Khan) - कार्यभार 17 फरवरी 1977 से 25 अगस्त 1981 तक
  3. ए के बनर्जी (A.N.Banerjee) - कार्यभार 26 अगस्त 1981 से 15 अप्रैल 1983 तक
  4. होकिशी सेमा (Hokishe Sema) - कार्यभार 16 अप्रैल 1983 से 7 मार्च 1986 तक
  5. पी डी देसाई (P.D.Desai) - कार्यभार 8 मार्च 1986 से 16 अप्रैल 1986 तक
  6. आर के एस धान्‍दी (R K S Ghandhi) - कार्यभार 17 अप्रैल 1986 से 15 फरवरी 1990 तक
  7. एस एच एम बर्नी (S H M Burney) - कार्यभार 2 दिसंबर 1987 से 10 जनवरी 1988 तक
  8. एच ए ब्रारी (H A Barari) - कार्यभार 20 दिसंबर 1989 से 12 जनवरी 1990 तक
  9. बी रचैया (B Rachaiah) - कार्यभार 16 फरवरी 1990 से 19 दिसंबर 1990 तक
  10. वीरेंद्र वर्मा (Virendra Verma) - कार्यभार 20 दिसंबर 1990 से 29 जनवरी 1993 तक
  11. सुरेंद्र नाथ (Surendra Nath) - कार्यभार 30 जनवरी 1993 से 10 दिसंबर 1993 तक
  12. बाली राम भगत (B. R. Bhagat) - कार्यभार 11 फरवरी 1993 से 29 जून 1993 तक
  13. गुलशेर अहमद (Gulsher Ahmed) - कार्यभार 30 जून 1993 से 26 नवंबर 1993 तक
  14. सुरेंद्र नाथ (Surendra Nath) - कार्यभार 27 नवंबर 1993 से 9 जुलाई 1994 तक
  15. वी रत्नम (V Rattanam) - कार्यभार 10 जुलाई 1994 से 30 जुलाई 1994 तक
  16. सुधाकरराव नाइक (Sudhakarrao Naik) - कार्यभार 30 जुलाई 1994 से 17 सितंबर 1995 तक
  17. महाबीर प्रसाद (Mahabir Prasad) - कार्यभार 18 सितंबर 1995 से 16 नवंबर 1995 तक
  18. शीला कौल (Sheila Kaul) - कार्यभार 17 नवंबर 1995 से 22 अप्रैल 1996 तक
  19. महाबीर प्रसाद (Mahabir Prasad) - कार्यभार 23 अप्रैल 1996 से25 जुलाई 1997 तक
  20. वी एस रामदेवी (V S Rama Devi) - कार्यभार 26 जुलाई 1997 से 1 दिसंबर 1999 तक
  21. विष्णु कांत शास्त्री (Vishnu Kant Shastri) - कार्यभार 2 दिसंबर 1999 से 23 नवंबर 2000 तक
  22. सूरज भान (Suraj Bhan) - कार्यभार 23 नवंबर 2000 से 7 मई 2003 तक
  23. विष्णु सदाशिव कोक्जे (Vishnu Sadashiv Kokje) - कार्यभार 8 मई 2003 से 19 जुलाई 2008 तक
  24. प्रभा राऊ (Prabha Rau) - कार्यभार 19 जुलाई 2008 से 24 जनवरी 2010 तक
  25. उर्मिला सिंह (Urmila Singh) - कार्यभार 25 जनवरी 2010 से 24 जनवरी 2015 तक
  26. कल्याण सिंह (Kalyan Singh) - कार्यभार 28 जनवरी 2015 से 12 अगस्त 2015 तक
  27. आचार्य देव व्रत (Acharya Dev Vrat) - कार्यभार 12 अगस्त 2015 से अबतक
Tag - List of Himachal Pradesh Governors in Hindi, List of Himachal Pradesh Governors in pdf, Who was the First Governor of Himachal Pradesh in India?, Governor Of Himachal Pradesh, gk in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने