जानें क्‍या है धारा 370 - Know What is Section 370 in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में धारा 370 के बारें में जानेंगे धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद है जिसके द्वारा जम्मू एवं कश्मीर राज्य को सम्पूर्ण भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्राप्त है देश को आज़ादी मिलने के बाद से लेकर अब तक धारा 370 भारतीय राजनीति में बहुत विवादित रही है आईये आपको बताते हैं कि धारा 370 है क्या (Know What is Section 370 in Hindi) -

Know What is Section 370 in Hindi

जानें क्‍या है धारा 370 - Know What is Section 370 in Hindi

भारत के संविधान में उपबन्ध सम्बन्धी भाग 21 का अनुच्छेद 370 जवाहरलाल नेहरू के विशेष हस्तक्षेप से तैयार किया गया था स्वतन्त्र भारत के लिये कश्मीर का मुद्दा आज तक समस्या बना हुआ है धारा 370 की वजह से वहॉ के नागरिकों को विशेष अधिकार प्राप्‍त होते हैै जिसके प्रमुख तथ्‍य निम्‍न प्रकार हैै -
  • धारा 370 (Section 370) के कारण उस राज्‍य के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण इस राज्‍य का राष्ट्रध्वज अलग होता है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण के कारण उस राज्‍य की विधानसभा का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है जबकी अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण उस राज्‍य के अन्दर भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण के कारण भारत के उच्चतम न्यायलय के आदेश धारा 370 के अधिकार प्राप्‍त राज्‍य के अन्दर मान्य नहीं होते हैं
  • धारा 370 (Section 370) के कारण भारत की संसद को धारा 370 के अधिकार प्राप्‍त राज्‍य के सम्बन्ध में अत्यंत सीमित क्षेत्र में कानून बना सकती है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण उस राज्‍य की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त हो जायेगी। इसके विपरीत यदि वह पकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे भी जम्मू - कश्मीर की नागरिकता मिल जायेगी
  • धारा 370 (Section 370) की वजह से कश्मीर में RTI लागु नहीं है RTE लागू नहीं है CAG लागू नहीं होता भारत का कोई भी कानून लागु नहीं होता
  • धारा 370 (Section 370) के कारण ऐसे राज्‍य में महिलावो पर शरियत कानून लागु है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण ऐसे राज्‍य में पंचायत के अधिकार नहीं होते है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण ऐसे राज्‍य में चपरासी को 2500 ही मिलते है
  • धारा 370 (Section 370) के कारण ऐसे राज्‍य में अल्पसंख्यको [ हिन्दू- सिख ] को 16 % आरक्षण नहीं मिलता है
  • धारा 370 (Section 370) की वजह से ऐसे राज्‍य में बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद सकते है
  • धारा 370 (Section 370) की वजह से ऐसे राज्‍य में पाकिस्तानियो को भी भारतीय नागरीकता मिल जाता है । इसके लिए पाकिस्तानियो को केवल किसी कश्मीरी लड़की से शादी करनी होती है
Tag - Know What is Section 370 in Hindi, Know What is Section 370 in pdf, Article 370 of the Constitution of India, Do You Know What Is Section 370, 10 facts about Article 370 that you need to know, Understanding Article 370, Know About Article 370 In Jammu And Kashmir

Thank You for Comment

और नया पुराने