जानें विश्व हीमोफीलिया दिवस के बारे में - Know About in World Hemophiliac Day in Hindi


दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) के बारें में जानकारी प्राप्‍त करेंगे इसके साथ - साथ इस बीमारी केे लिए उपर्युक्‍त उपचार तथा इस बीमारी केे लक्षण के बारे में जानकारी भी प्राप्‍त करेंगे तो आइये दोस्‍तो जानते हैै विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी (World Hemophiliac Day) -

Know About in World Hemophiliac Day in Hindi

जानें विश्व हीमोफीलिया दिवस के बारे में - Know About in World Hemophiliac Day in Hindi



विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day)  भारत के अलवा सम्‍पूर्ण विश्‍व में प्रत्येक वर्ष 17 April को मनाया जाता है यह दिवस World Federation of Hemophilia (WFH) की देखरेख में मनाया जाता है इस दिवस के द्वारा लोगों को हीमोफीलिया व दूसरे रक्त से जुडी हुई बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाता है 'शाही बीमारी' कहे जाने वाले रोग 'हीमोफ़ीलिया' का पता सर्वप्रथम उस वक्त चला था, जब ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के वंशज एक के बाद एक इस बीमारी की चपेट में आने लगे ब्रिटेन की रानी के परिवार को चपेट में आने की वजह से इसे शाही बीमारी का नाम दिया गया
हीमोफ़ीलिया रोग की पुरुषों सम्भावना सबसे अधिक होती है पूरी दुनिया में लगभग 50 हज़ार से ज़्यादा लोग इस रोग से पीड़ित हैं पूरे विश्व में इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए 17 अप्रैल को 'विश्व हीमोफ़ीलिया दिवस' मनाया जाता है। 'विश्व हीमोफ़ीलिया दिवस' को मनाने का उददेश्‍य इस बीमारी के प्रति जन - जन को जागरूक करना और सभी के लिए उपचार उपलब्ध कराना है हीमोफ़ीलिया एक आनुवांशिक बीमारी है, जो महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक होती है इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति में ख़ून के थक्के आसानी से नहीं बन पाते हैं ऐसे में जरा-सी चोट लगने पर भी रोगी का बहुत सारा ख़ून बह जाता है दरअसल, इस बीमारी की स्थिति में ख़ून के थक्का जमने के लिए आवश्यक प्रोटीनों की कमी हो जाती है

महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important Facts) -


  1. विश्‍व (World Hemophilia Day) (World Hemophilia Day) संपूर्ण विश्व में 17 अप्रैल को मनाया गया
  2. वर्ष 2017 में (World Hemophilia Day) इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) - ‘‘उनकी आवाजें सुनें’’ (Hear Their Voices) है
  3. हीमोफीलिया खून के थक्के बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाला एक आनुवंशिक रोग है
  4. हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को अन्य सामान्य व्यक्तियों की तुलना में चोट लगने पर अधिक खून बहता है
  5. इस बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों के प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है
  6. हीमोफीलिया रोग ‘हीमोफीलिया ए’ तथा ‘हीमोफीलिया बी’ दो प्रकार का होता है

लक्षण (Symptoms of Illness) -

  • शरीर में नीले नीले निशानों का बनना
  • नाक से खून का बहना
  • आँख के अंदर खून का निकलना
  • जोड़ों (joints) की सूजन
  • खून के थक्का होने का समय (clotting time) बढ़ जाता है
Tag - World Hemophilia Day 2018, World Federation of Hemophilia, World Haemophilia Day 2018 in hindi, Know About in World Hemophiliac Day in hindi, Know About in World Hemophiliac Day in pdf

Thank You for Comment

और नया पुराने