जानें जलियांवाला बाग के बारे में - Learn About Jallianwala Bagh in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में जलियांवाला बाग में होने वाले नरसंहार के बारें में बात करेंगेे दोस्‍तो आज ही दिन अर्थात दिनांक 13 अप्रैल वर्ष 1919 में ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर द्वारा निहत्‍थे पुरूषों, महिलाओं यहॉ तक कि बच्‍चों पर गोली चलाने के आदेश दे दिये थे तो दोस्‍तो आइये जानते है जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के बारें में कुछ रोचक तथ्‍य -

Learn About Jallianwala Bagh in Hindi

जानें जलियांवाला बाग के बारे में -Learn About Jallianwala Bagh in Hindi



  1. जलियाँवाला बाग़ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है 
  2. ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने 13 अप्रैल 1919 को गोलियां चला कर सभी भारतीयों को मार डाला था
  3. जलियाँवाला बाग़ में बैसाखी के दिन 13 अप्रैल 1919 को रोलेट एक्ट तथा दो नेताओं सत्यपाल और सैफ़ुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में एक सभा रखी गई थी
  4. जलियाँवाला बाग़ में करीब 5,000 लोग इकट्ठे थे शहर में कर्फ्यू लगा होने के बाद भी इसमें सैंकड़ों लोग ऐसे भी थे जो परिवार के साथ मेला देखने और घूमने आए थे
  5. ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर करीब 90 ब्रिटिश सैनिकों के साथ जलियाँवाला बाग़ पहुॅचा था  उन सभी के हाथों में भरी हुई राइफलें थीं
  6. ब्रिटिश सैनिकों ने जलियाँवाला बाग़ को घेर कर बिना कोई चेतावनी दिए निहत्थे लोगों पर गोलियाँ चलानी शुरु कर दीं जिन्‍होंने 10 मिनट में कुल 1650 राउंड गोलियां चलाई थी  
  7. अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में जलियाँवाला बाग़ में शहीद होने वाले लोगों में 484 शहीदों की सूची है, जबकि जलियाँवाला बाग़ में कुल 388 शहीदों की सूची है
  8. ब्रिटिश राज में जलियाँवाला बाग़ में शहीद होने वालेे लोगो का लिखित अभिलेख में 200 लोगों के घायल होने और 379 लोगों के शहीद होने की बात स्वीकार करते है 
  9. जबकि जलियाँवाला बाग़ के शहीदों के अनाधिकारिक आँकड़ों के अनुसार 1000 से अधिक लोग मारे गए और 2000 से अधिक घायल हुए थे 
  10. जलियाँवाला बाग़ के नरसंहार की घटना से दुखी होकर सरदार उधमसिंह ने 13 मार्च 1940 को उन्होंने लंदन के कैक्सटन हॉल में इस घटना के समय ब्रिटिश लेफ़्टिनेण्ट गवर्नर मायकल ओ ड्वायर को गोली चला के मार डाला
  11. सरदार उधमसिंह को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर को गोली से मारने के लिए 31 जुलाई 1940 को फाँसी पर चढ़ा दिया गया
  12. 13 अप्रैल के दिन को वर्ष 1919 के बाद से प्रतिवर्ष जलियाँवाला बाग़ में शहीद होने वालेे सभी भारतीय की स्‍मृति के रूप में मनाया जाता हैै
  13. वर्ष 1997 में महारानी एलिज़ाबेथ ने इस स्मारक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी जबकि वर्ष 2013 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन भी इस स्मारक पर आए थे विजिटर्स बुक में उन्होंनें लिखा कि "ब्रिटिश इतिहास की यह एक शर्मनाक घटना थी।"
  14. जब जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड हुआ तब भगत सिंह 12 वर्ष की उम्र के थे इसकी सूचना मिलते ही भगत सिंह अपने स्कूल से 12 मील पैदल चलकर जालियावाला बाग पहुंच गए थे
Tag - Learn about the Jallianwala Bagh Massacre Memorial Day in Hindi, Learn About Jallianwala Bagh in Hindi, Interesting fact about Jallianwala Bagh in hindi, Some Little Known Facts about Jallianwala Massacre, 15 Interesting Jallianwala Bagh Massacre Fact, unknown facts about jallianwala bagh, Facts And Interesting Information About Jallianwala Bagh, Jallianwala Bagh Massacre: Date, History, Facts, important information aboutJallianwala Bagh in hindi 

Thank You for Comment

और नया पुराने