मध्‍य प्रदेश के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information About Madhya Pradesh


दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपको मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बारे में जानकारी देेंगे मध्‍य प्रदेश के सामान्‍य ज्ञान के बारे मेें जानकर आप अगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने सामान्‍य ज्ञान के स्‍तर को बढा सकते है तो दोस्‍तो आइये जानते है मध्य प्रदेश के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी (Important Information About Madhya Pradesh) -

Important Information About Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information About Madhya Pradesh


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भारत का एक ऐसा राज्य है जिसकी सीमाऐं भारत के पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan)) की सीमाओं से मिलती है -
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की स्थापना 1 नबम्वर 1956 को हुई थी
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्‍थान के बाद दूसरा स्‍थान है
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 14 जिलों (अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, वि दशिा, भोपाल, सिहोर, राजगढ, उज्‍जैन, अगरमालवा और रतलाम) से कर्क रेखा गुजरती है
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) है
  • इस राज्य में जिलों की संख्या 50 है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) को दो उपनामों से भी जाना जाता है 1 - नदियों का मायका (236 से अधिक नदियॉ प्रवाहित) 2- सोयाबीन राज्‍य (भारत सर्वाधिक सोयाबीन का उत्‍पादन)
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजकीय भाषा हिंदी है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य का क्षेञफल 308000 वर्ग किमी है
  • यहाॅ की प्रमुख फसलें चना, बाजरा, गेहूं, चावल, सोयाबीन, कपास, तेल और बीज है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) का उच्‍च्‍ा न्‍यायालय जबलपुर में स्थित है इसकी दो खण्‍डपीड है - इंदौर और ग्‍वालियर
  • इस राज्य के सबसे बडे शहर ग्वालियर (Gwalior), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni), रीवा (Reva), सागर (saagar), उज्जैन (Ujjain) हैं
  • यहॉ की प्रमुख नदियां नर्मदा, सोन, चंबल, बेतवा, महानदी, ताप्ती, इंद्रावती, शिप्रा हैं
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) का राजकीय पशु बारहसिंगा, राजकीय पक्षी पेराडाइज फ्लाई कैचर, राजकीय वृक्ष बरगद, राजकीय पुष्‍प सफेद लिल्‍ली, राजकीय खेल मलखम्‍ब, राजकीय नृृृृत्‍य राई, राजकीय नाटय माच है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बाली जाने वाली प्रमुख भाषाऐं निमाडी, मालवी, बुन्‍देलखंडी, बघेली, गौंडी आदि है
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) देश का दूसरा सबसे बडा सीमेंट उत्पादक राज्य है
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सडकों की कुल लबाई 73311 किमी है
  • प्रदेश रेलमार्ग की कुल लंबाई 5919 है
  • यहॉ लोकसभा की 29 (जिसमें 4 सीट अनुसूचित जाति तथा 6 अनुसूचित जनजाति) तथा राज्य सभा की 11 सीटें हैं
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) मेें 2011 की जनगणना के अाधार पर जनसख्‍या 72626809 है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) का सबसे अधिक जनसंख्‍या वाला राज्‍य इंदौर तथा सबसे कम जनसंख्‍या वाला राज्‍य हरदा है 
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्‍य का सबसे पहला विश्‍वविधालय हरिसिंह गौर विश्‍वविधालय सागर है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे अधिक जनजाति भील है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) का रेलबे भर्ती बोर्ड मुख्‍यालय भोपाल है
  • मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) का सबसे बडा भौगोलिक भाग मालवा पठार है
  • क्षेत्रफल की दृृ‍ष्टि से सबसे बडा जिला छिन्‍दवाडा तथा सबसे छोटा जिला दतिया है

यह भी पढें -

Tag - मध्‍य प्रदेश के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information About Madhya Pradesh, Interesting Facts about Madhya Pradesh, Madhya Pradesh, Facts about Madhya Pradesh, Major Points about Madhya Pradesh, 10 Interesting Facts About Madhya Pradesh, Quick Facts on Madhya Pradesh

Thank You for Comment

और नया पुराने