जानें गुड फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Good Friday in Hindi


दोस्‍तों आज हम अपने इस पोस्‍ट में गुड फ्राइडे (Good Friday) के बारें में बात करेंगे गुड फ्राइडे (Good Friday) को होली फ्राइडे , ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं गुड फ्राइडे (Good Friday) को ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलवरी में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने के कारण हुई मृत्यु के उपलक्ष्य में मनाया जाता है यह त्यौहार पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर सन्डे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है तो आइये जानते है गुड फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य (Interesting Facts about Good Friday in Hindi) -

Interesting Facts about Good Friday in Hindi

जानें गुड फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Good Friday in Hindi

ट्रायल ऑफ जीसस के अनुसार ईसा मसीह (Jesus Christ) को शायद किसी शुक्रवार के दिन (अनुमानित वर्ष 33 ईस्वी) ही सूली पर चढ़ाया गया था क्‍योंकि वे समाज में मानवता और अत्‍याचार केे विरूद्व शान्ति का संदेश फैलाना चाहते थे क्‍योकि वे अपने आप को ईश्‍वर का पुत्र कहते थे उन्‍होंने अपने संदेशों में धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों को मानव जाति का शत्रु बताया उनके संदेशों से परेशान होकर धर्मगुरुओं ने रोम के शासक को पिलातुस के कान भरने शुरू कर दिये जिसके अनुसार ईसा मसीह पर धर्म और राज्य के खिलाफ षणयंत्र बनाने का, तथा लोगों को राज्‍य केे खिलाफ भडकाने का आरोप लगा तथा उन्‍हें उनके इस अपराध के लिए मृत्यु की सजा दी गई इन्‍हें गोलगोथा नाम केे एक ऊंचेे टीले पर सूली पर चढाया गया इनके अंतिम शब्‍द थे
 “हे पिता! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंपता हूं” 
गुड फ्राइडे (Good Friday) दिन ईसाई धर्म के अनुयायी गिरजाघर जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं और इस दिन चर्च में घंटा नहीं बजाया जाता बल्कि उसके बदले लकडी के खटखटे से आवाज की जाती है

महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important Facts) - 

  • गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन लोग भगवान ईसा मसीह के प्रतीक क्रॉस को चूमकर भगवान को याद करते हैं
  • गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन दुनिया भर के ईसाई चर्च में सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देने के लिए चंदा या दान देते हैं
  • गुड फ्राइडे (Good Friday) को साल 2012 में क्‍यूबा में राष्‍ट्रीय अवकाश घोषित किया गया लेकिन क्‍यूबा की सरकार ने वर्ष 1960 के बाद पहली बार इस तरह का कोई अवकाश घोषित किया
Tag - Interesting Facts about Good Friday in Hindi, Interesting Facts about Good Friday in pdf, Fascinating Facts About Good Friday and Easter, Good Friday Facts to Know This Year, Surprising Facts About Good Friday, Good Friday in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने