भारत की प्रमुख झीलें - Major Lakes of India in Hindi

भारत की प्रमुख झीलों के नामों को अक्‍सर प्रति योगी परीक्षाओं में पूछा जाता है तो दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में भारत की प्रमुख झीलों (Major Lakes of India) के नाम जानेंगे इसके अलावा प्रमुख झीलें किस राज्‍य में स्थित है इस पोस्‍ट के द्वारा हम अपनी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सके तो आइये दोस्‍तो जानते हैै भारत की प्रमुख झीलों (Major Lakes of India) के बारे में -

भारत की प्रमुख झीलें

भारत की प्रमुख झीलें - Major Lakes of India in Hindi

1- उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में (In The State of Uttarakhand)

  • मालाताल (Malatal Lake)
  • देवताल (Devtal Lake)
  • सातताल (Satatal Lake)
  • नैनीताल (Nainital Lake)
  • राकसताल (Rakastal Lake)
  • खुरपाताल (Khurpatal Lake)
  • नौकुचिया ताल (Naukuchiya Tal Lake)

2 - जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य में (In The State of Jammu & Kashmir)

  • शेषनाग (Sheshnag Lake)
  • बैरीनाग (Bairinag Lake)
  • अनंतनाग (Anantnag Lake)
  • नागिन (Nagin Lake)
  • वूलर (Wooler Lake)
  • मानस बल (Manas Bal Lake)
  • डल (Dal Lake)

3 - राजस्‍थान राज्‍य में (In The State of Rajasthan)

  • राजसमंद (Rajasamand Lake)
  • जयसमंद (Jaisamand Lake)
  • लुबकरनसर (Lunan Sansar Lake)
  • डीडवाना (Deedwana Lake)
  • फलेहसागर (Falehsagar Lake)
  • पिछौला (Pichola Lake)
  • सांभर (Sambhar Lake)

4 - आंध्रप्रदेश राज्‍य में (In The State of Andhra Pradesh)

  • हुसैन सागर (Hussain Sagar Lake)
  • कोलेरू (Collaru Lake)

5 - तमिलनाडु राज्‍य में (In The State of Tamilnadu)

  • पुलीकट (Pulikat Lake)

6 - मणिपुर राज्‍य में (In The State of Manipur)

  • लोकटक (Loktak Lake)

7 - उडीसा राज्‍य में (In The State of Odessa)

  • चिल्‍का (Chilka Lake)

8 - महाराष्‍ट्र राज्‍य में (In The State of Maharastra)

  • लोनार (Lonar Lake)

9 - केरल राज्‍य में (In The State of Kerala)

  • बेम्‍बानड (Bembanad Lake)

म‍हत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important Facts) -

  • जिन झीलों केे नाम के पीछेे ताल शब्‍द जुडा हो तो वे झीले उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य से सम्‍बन्धित है
  • इसी तरह जिन झीलों के नाम केे पीछेे नाग शब्‍द जुडा हो तो वे जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य से है
नोट (Note) - इन सभी झीलों के नामों को अक्‍सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पहले भी पूछा गया है और पूछा जाता हैै इसलिए हम केवल भारत की चुनीन्‍दा झीलों के नामों के बारे बात कर रहे हैै

Tag - भारत की प्रमुख झीलें, Major Lakes of India in Hindi, Major Lakes in India, Major Lakes in India Iasmania, List of lakes of India, List of Largest Lakes of India, List of Largest Lakes of India, Important lakes of India, The 10 Most Beautiful Lakes in India, The Biggest Lakes in India, largest lake in india

Thank You for Comment

और नया पुराने