स्टीफन हॉकिंग के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Stephen Hawking

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में दुनिया केे महान वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग (Stephen Hawking) के बारे में बात करेंगे स्‍टीफन हाकिंग एक ऐसे वैज्ञानिक थे जो‍कि शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद जीने की चाह ने उन्हें एक महान व्यक्ति के रूप में दुनिया के सामने ला दिया जिसका कोई मुकाबला नही है ईश्वर ने उनको बुद्धि प्रदान की है कि वो विश्व के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति जाने जाते है तो आइये जानते है के बारे में -

स्टीफन हॉकिंग के बारे में रोचक तथ्‍य

स्टीफन हॉकिंग के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts About Stephen Hawking

  1. स्टीफन हाकिंग (Stephen Hawking) का जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड  में हुआ था जब स्टीफन हाकिंग का जन्म हुआ तो वो बिलकुल स्वास्थ्य और सामान्य थे 
  2. स्टीफन हाकिंग (Stephen Hawking) के पिता का नाम फ्रेंक और माता का नाम इसोबेल था दोनों ही ऑक्सफ़ोर्ड में पढ़े थे जब स्टीफन हाकिंग का जन्म हुआ तब द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था 
  3. स्टीफन हाकिंग (Stephen Hawking) के पिता बहुत गरीब परिवार से आये थे जिनके वंशज खेती करके जीवन यापन करते थे स्टीफन की माँ इसोबेल के पिता डॉक्टर थे 
  4. स्टीफन हाकिंग (Stephen Hawking) के पिता को उनकी गणित के प्रति रूचि बिलकुल अच्छी नही लगती थी  फिर उन्होंने पिता की बात रखने के लिए गणित के साथ रसायन विज्ञान और पदार्थ विज्ञान की पढाई करने का विचार किया इसलिए 17 साल की उम्र में उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड में प्रवेश ले लिया
  5. स्टीफन हाकिंग (Stephen Hawking) दिन में केवल एक घंटा पढाई करते थे वो पुस्तके नही पढ़ते थे बल्कि कक्षा में पढ़कर उनके नोट्स बनाते थे फिर पुस्तको में उन नोट्स से कमिया निकालते थे
  6. स्टीफन हाकिंग (Stephen Hawking) ने 1962 में कैम्ब्रिज में दाखिला ले लिया
  7. स्‍टीफन हॉकिंग को लोग बचपन में आइंस्‍टीन कहकर पुकारा करते थे क्‍योकि ये बचपन से ही पढाई में अव्‍वल थे
  8. आमतौर पर आम लोगो का IQ 100 के आसपास होता है लेकिन स्‍टीफन हॉकिंग के IQ की जॉच की गयी तो 160 से ज्‍यादा पाया गया जो किसी भी बेहतर जीनियस से ज्‍यादा होता है
  9. स्‍टीफन हॉकिंग अपने बचपन के दिनों में ही पुराने इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों एक कंप्‍यूटर बना दिया था
  10. स्‍टीफन हॉकिंग ने मात्र 17 साल की उम्र में ही oxford university में प्रवेश ले लिया था
  11. स्‍टीफन हॉकिंग ने अपने जीवन में 2 बार शादी (पहली वर्ष 1965 में जेन वाइल्‍ड नाम की लडकी से और दूसरी 1995 में ऐलेन मेसन नाम की लडकी से) की जिनसे इनके 3 बच्‍चे भी है
  12. स्‍टीफन हॉकिंग को सन 1978 में आइंस्‍टीन अवार्ड से भी नवाजा गया
  13. स्‍टीफन हॉकिंग ने अपने जीवन काल में कुल 12 डिग्रीयां प्राप्‍त की
  14. स्‍टीफन हॉकिंग ने A Brief Histroy of Time नाम की किताब लि खी जिसने पुरे विज्ञान जगत में तहलका मचा दिया
  15. स्‍टीफन हॉकिंग वर्ष 2007 में अंतरिक्ष में भी जाकर आ चुके है
  16. जब स्‍टीफन मात्र 21 वर्ष के थे तब इन्‍हे न्‍यूरॉन मोर्टार डीसीस नामक बीमारी हो गयी थी जिसके कारण इनका शरीर लगभग 90 प्रतिशत शरीर को अपंग गया था
  17. डॉक्‍टर्स के अनुसार स्‍टीफन हॉकिंग सिर्फ 2 साल ही जीवित रह सकते थे इसके अलावा 5 प्रतिशत लोग केवल 20 वर्ष तक ही जीवित रह पाते है और वे 55 वर्ष तक व्‍हील चेयर पर ही जिन्‍दा रहे
  18. हॉकिंग को कभी नोबेल पुरस्‍कार नहीं दिया गया क्‍योंकि इनके द्वारा की गई खोजों को सैद्धांतिक रूप से तो साबित किया गया लेकिन इनका कोई अनुभवजन्‍य साक्ष्‍य प्राप्‍त नहीं हो सका
  19. इन्‍होंने अपने लिए एक विशेष प्रकार की व्‍हील चेयर डिजायन कराई थी जो उनके हाथों और उनकी ऑखों के कंपन से बता देती थी कि वो क्‍या बोलना चाहते हैं
  20. स्‍टीफन हॉकिंग एक भौतिक विज्ञानी, ब्रम्‍हाण्‍ड विज्ञानी, लेखक एवं केम्ब्रिज विश्‍ववि धालय में सैद्वान्तिक ब्रम्‍हाण्‍ड विज्ञान केन्‍द्र (Center for theoretical cosmology) के शोध निर्देशक थे
  21. आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि स्‍टीफन हॉकिंग का जन्म से ठीक 300 वर्ष पूर्व 8 जनवरी 1642 को  महान वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली का निधन हुआ था और स्टीफन हॉकिंग के निधन से ठीक 139 वर्ष पहले 14 मार्च 1879 को एक और महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्‍म हुआ था
  22. स्‍टीफन हॉकिंग को भौतिकी के छोटे - बडे कुल 12 पुरस्‍कारों से नावाजा गया
  23. स्‍टीफन हॉकिंग को अमेरिका के राष्‍ट्रपति श्रीमान बराक ओवामा के द्वारा अमेरिका के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से भी नवाजा गया
  24. स्‍टीफन हॉकिंग की प्रसिद्व खोजो में ब्‍लेक होल और हॉकिंग रेडिएशन का विचार शामिल था
  25. इस महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 14 मार्च 2018, 76 साल की उम्र में निधन हो गया

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



Tag - Interesting Facts About Stephen Hawking, 25 Amazing Facts About Stephen Hawking, about who was Stephen Hawkings in Hindi, Stephen Hawking Biography in Hindi, Latest Stephen Hawking News in Hindi, Stephen Hawking biography in hindi, Stephen Hawking Life Essay Biography in Hindi, Inspirational Biography of Stephen Hawking in Hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने