दोस्तो आज हम अपने इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान को याद रखने केे एक आसान तरीके के बारे में जानेंगे जिसके अनुसार आप आसनी से सामान्य ज्ञान को याद रख सकेंगे क्योकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान को आसानी से याद नहीं रखाा जा सकता इसलिए हम आपको सामान्य ज्ञान को याद रखने का एक बेहतर तरीका लेकर आये है तो आइये दोस्तो सामान्य ज्ञान ट्रिक (GK Tricks) के माध्य्म से आप उन राज्यों के नामों को आसानी से याद रख पाऐंगे जिनकी स्थापना 1 नबंबर को हुई है -
जिन राज्यों की स्थापना 1 नवम्बर को हुयी उन्हें याद करने की ट्रिक - The Trick to Remember the States Which Established on November 1
GK Tricks
छत्तो के पके आम पे UP का हक
- छत्तो – छत्तीसगढ
- के – केरल
- प – पंजाब
- आ – आंध्र प्रदेश
- म – मध्य प्रदेश
- UP – उत्तर प्रदेश
- क – कर्नाटक
- ह – हरियाणा
दोस्तो सामान्य ज्ञान को याद रख पाना आसान नहीं है लेकिन अगर याद करने का तरीका सही हो तो उसे याद रख पाना बहुत आसान है अर्थात अगर सामान्य ज्ञान को ट्रिक के द्वारा याद रखा जाये तो याद हो जाता है जिसका यह एक उदाहरण है जिसको याद करके आप इन 7 राज्यों के स्थापना दिवस याद रख सकते है क्योंकि इन सातों राज्यों की स्थापना 1 नबंवर को ही हुयी थी
Tag – Trick of GK, GK Hindi Trick, GK Short Tricks in Hindi PDF, General Knowledge Tricks, GK Tricks Book, GK Trick in Hindi Apps, GK Short Tricks App, GK Short Trick Book Free Download, GK Shortcut Tricks in Hindi PDF, Magic Tricks in Hindi, GK for Kids, Tricks of History, India GK Tricks, History Tricks, General Knowledge Tricks in Hindi, GK Shortcut Tricks, Indian History Learning Tricks , Tricks to Remember Indian History