जानें क्‍या है शहीद दिवस - Know what Martyr's Day in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट मेें शहीद दिवस (Martyrs' Day) के बारे मेें जानेंगे भारत में शहीद दिवस (Martyrs' Day) 23 मार्च को मनाया जाता है 23 मार्च वर्ष 1931 को मध्यरात्रि में अंग्रेज़ी हुकूमत ने भारत के तीन क्रान्तिकारी देशभक्‍त भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी पर लटका दिया था शहीद दिवस (Martyrs' Day) को भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है तो आइये दोस्‍तो जानते है शहीद दिवस (Martyrs' Day) के बारे मेें महत्‍वपूर्ण त‍थ्‍य -

जानें क्‍या है शहीद दिवस

जानें क्‍या है शहीद दिवस - Know What Martyr's Day in Hindi

भारत में शहीद दिवस (Martyrs' Day) को 'सर्वोदय दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है भारत में 23 मार्च को मनाया जाता है देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन (भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु) वीर सपूतों के बलिदान दिवस को शहीद दिवस मनाया जाता है यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने का गौरव प्रदान कराता है बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को अपनी नम ऑखों से श्रृद्धांजलि देता है

महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important Facts) - 

  • भारत में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के अलावा अन्‍य भारतीय महापुरूषों के लिए भी शहीद दिवस (Martyrs' Day) मनाये जाते है जोकि निम्‍न प्रकार है
  • भारत के जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य में 22 लोगों को 13 जुलाई के दिन महाराजा हरिसिंह के समीप प्रदर्शन के दौरान रॉयन सैनिकों द्वारा मार दिया गया था इसलिए 13 जुलाई को उन 22 लोगों मौत को श्रृद्वांजली देने के लिए शहीद दिवस (Martyrs' Day) मनाया जाता है
  • ब्रिटिश राज्‍य में भारत की आजादी के दौरान पंजाब के शेर के नाम मसहूर लाला लाजपत राय की मृत्‍यु 17 नवंबर को हो गयी थी  इसलिए 17 नवंबर के दिन को उनकी पुण्‍यतिथि के रूप में मनाया जाता है लाला लाजपत राय एक महान नेता और स्‍वतंत्रता सेनानी थे इसलिए 17 नवंबर को शहीद दिवस (Martyrs' Day) के रूप में मनाया जाता है
  • मध्य प्रदेश में झॉसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस 19 नवंबर को शहीद दिवस (Martyrs' Day) के रूप में मनाया जाता है । 19 का दिन  उन लोगों को सम्मान देने के लिये शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है जिन्होंने वर्ष 1857 की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार के लडते - लडते अपने जीवन का बलिदान कर दिया था 
  • इन सब के अलावा भारत में 30 जनवरी को बापू की याद में भी शहीद दिवस (Martyrs' Day) मनाया जाता है।  सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को ‘शहीद दिवस’ मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है इस दिन सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर उन्‍हे सम्‍मान दिया जाता है
Tag - Know what Martyr's Day in Hindi, national martyrs day, Mahatma Gandhi Death Anniversary martyrs day in hindi, Mahatma Gandhi Death Anniversary martyrs day in pdf, I want an essay on 'martyrs day' in Hindi, Shaheed Diwas in hindi, martyrs day 2018

Thank You for Comment

और नया पुराने