जानें कौन थी आनंदी गोपाल जोशी - Know Who Was the Anandi Gopal Joshi in Hindi

दोस्‍तो आज अपने पोस्‍ट में पुणे शहर में जन्‍मी आनंदी गोपाल जोशी जी (Anandi Gopal Joshi) के बारे में बात करेंगे आनंदी गोपाल जोशी (31 मार्च 1865-26 फ़रवरी 1887) भारतीय की पहली ऐसी महिला थीं, जिन्‍होंने डॉक्‍टरी की डिग्री प्राप्‍त की थी भारतवर्ष के उस दौर में जिसमें महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय थी इस दौर में उन्‍होने डॉक्‍टरी की डिग्री प्राप्‍त की थी तो दोस्‍तो आइये और अधिक जानते हैै आनंदी गोपाल जोशी (Know who was the Anandi Gopal Joshi in Hindi) के बारे में -

जानें कौन थी आनंदी गोपाल जोशी

जानें कौन थी आनंदी गोपाल जोशी - Know Who Was The Anandi Gopal Joshi in Hindi

भारतवर्ष के पुणे शहर में जन्‍मी आनंदी गोपाल जोशी जी (Anandi Gopal Joshi) (31 मार्च 1865-26 फ़रवरी 1887) भारतीय की पहली ऐसी महिला थीं, जिन्‍होंने डॉक्‍टरी की डिग्री प्राप्‍त की थी आनंदीबाई का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक हिंदू परिवार में हुआ था उनके पिता परिवार कल्याण में जमींदार थे इनकेे बचपन का नाम यमुना था
आनंदी गोपाल जोशी जी (Anandi Gopal Joshi) का विवाह नौ साल की अल्‍पायु में गोपालराव से जो कि उनसे उम्र में करीब 20 साल बड़े से हो गया था तथा 14 साल की उम्र में वे माँ बनीं और उनकी संतान की मृत्‍यु 10 दिनों में ही गई
आनंदी गोपाल जोशी जी (Anandi Gopal Joshi) का जीवन महिलाओं के लिए प्रेरणा स्‍त्रोत है उन्‍होंने सन् 1886 में एक शादीशुदा हिंदू स्‍त्री विदेश (पेनिसिल्‍वेनिया) जाकर डॉक्‍टरी की पढ़ाई करने का निर्णय लिया था इसके परिणाम स्‍वरूप उन्‍हें पहली भारतीय महिला डॉक्‍टर होने का गौरव प्राप्‍त हुआ
आनंदी गोपाल जोशी जी (Anandi Gopal Joshi) ने 19 साल की उम्र में अपनी चिकित्सा शिक्षा शुरू की अमेरिका में, ठंड के मौसम और अपरिचित आहार के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई, उन्होंने 11 मार्च 1886 को एक एमडी से स्नातक किया
आनंदी गोपाल जोशी जी (Anandi Gopal Joshi) वर्ष 1886 के अंत में भारत लौट आयी उन्हें स्थानीय अल्बर्ट एडवर्ड अस्पताल के महिला वार्ड के चिकित्सक प्रभारी के रूप में नियुक्त किया
26 फरवरी वर्ष 1887 को अगले साल की शुरुआत में मर गए उनकी मृत्यु पूरे भारत में शोकी गई थी उसकी राख थिओडिसिया कार्पेन्टर को भेजी गई थी, जिन्होंने उन्हें अपने परिवार के कब्रिस्तान में रहने की जगह पॉफक्षी, न्यूयॉर्क में रखा था कैरोलिन वेल्स हेली डेल ने 1888 में आनंदजी की जीवनी लिखी
पुस्‍स्‍कार एवं सम्‍मान (Awards and Honors) - 
  • आनंदिबाई के जीवन पर आधारित "हिंदी आनंद" नामक एक हिंदी धारावाहिक को दुरदर्शन पर प्रसारित किया जिसे कमलाकर सारंग ने सीरियल निर्देशित किया
  • श्रीकृष्ण जनार्दन जोशी ने अपने मराठी उपन्यास आनंदी गोपाल में आनंदबाई के जीवन का एक काल्पनिक लेख लिखा
  • मराठी लेखक डॉ0 अंजली कीर्तने ने डॉ0 आनंदीबाई जोशी के जीवन पर व्यापक शोध किया है और 'डॉ' नामक एक मराठी पुस्तक लिखी है
  • महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर काम कर रहे युवा महिलाओं के नाम पर एक फेलोशिप की स्थापना की है

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People


Tag - Know Who Was the Anandi Gopal Joshi in Hindi, Anandi Gopal Joshi, Who is Anandi Gopal Joshi?, India's First Woman Doctor Anandi Gopal Joshi, Know About One Of The First Female Physicians Of India, Know about Anandibai Joshi in Hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने