जाने शनि ग्रह के बारे में - Know About Saturn Planet in Hindi

नगस्‍कार दोस्‍तो आज हम आपको शनि ग्रह (Saturn Planet) के बारें में महत्‍चपूर्ण जानकारी देने जा रहे है शनि सूर्य ग्रह से छठवां सबसे दूर का ग्रह है जिसकी खोज खगोल विज्ञानिक गैलीलियों गैलीली ने वर्ष 1610 ई0 में की शनि ग्रह पर गैसों का एक वि शाल भण्‍डार उपस्थित है तो आइये दोस्‍तो जानते है शनि ग्रह (Know About Saturn Planet in Hindi) के बारे में -

जाने शनि ग्रह के बारे में

जाने शनि ग्रह के बारे में - Know About Saturn Planet in Hindi

  1. शनि ग्रह, सूर्य ग्रह से छठवां सबसे दूर का ग्रह है शनि ग्रह का व्‍यास 120500 किमी है
  2. शनि ग्रह अपनी धुरी पर मात्र 10 घण्‍टे 34 मिनट में एक अपना एक चक्‍कर पूरा कर लेता है
  3. शनि ग्रह पृथ्‍वी से 95 गुना भारी है किन्‍तु शनि का घनत्‍व (लगभग 0.7) पृथ्‍वी से कम है साथ ही शनि ग्रह का तापमान 180 डिग्री सेें0 है
  4. शनि ग्रह को रोमन देवता Saturnus के नाम से भी जाना जाता है शनि एक समतल ग्रह है
  5. शनि ग्रह के चारो ओर एक पत्‍थरों की वलय हमेशा चक्‍कर लगाती रहती है आकार की दृष्टि से यह दूसरा सबसे बडा ग्रह है वलय होने के कारण इसे कुण्‍डली ग्रह भी कहते हैै
  6. शनि ग्रह सूर्य का एक चक्‍कर पूरा करने में लगभग 29.4 साल का समय लगाता है
  7. सूर्य की शनि ग्रह से दूूरी 142.7 करोड किमी0 है यह सूर्य की परिक्रमा 29.5 वर्ष में पूूूूरी कर लेता है
  8. शनि ग्रह के पास लगभग 150 चन्‍द्रमा है जिसमें सबसे बडा चन्‍द्रमा टाइटन और रिया है 
  9. शनि ग्रह पर मुख्‍यत हीलियम तथा हाइड्रोजन गैस पायी जाती हैै
  10. शनि ग्रह पर हवा की चाल लगभग 1.1 मील प्रति घण्‍टा है शनि ग्रह हमारे सौर मण्‍डल का सबसे हवादार ग्रह है 
  11. शनि ग्रह के वलय 20 किमी प्रति सेेकेण्‍ड की गति से इसके चारों ओर घूमते है यह काफी छोटे - छोटे कणों द्वारा बना हुुुुआ है इस वलय की मोटाई लगभग 15 किमी है
  12. शनि ग्रह, पृथ्‍वी से आकार में 755 गुना बडा है शनि सूर्य से 856 लाख मील दूर पर स्थि‍त है 
  13. शनि ग्रह के सर्वाधिक 61 उपग्रह है जिनमें टिटान, डीआन, इपापेटस, रीय हाइपेरियन, मीमांस तथा फोबे है टिटान शनि ग्रह का सबसे बडा उपग्रह तथा पैन सबसे छोटा उपग्रह है
  14. शनि ग्रह पर दिन 10 घण्‍टे 39 मिनट का होता है शनि ग्रह का नाम कृषि के देवता के नाम पर रखा गया है
  15. शनि ग्रह की कक्षा की उत्‍केन्‍द्रता लगभग 0.056 है तथा इसकी औसत अक्षीय गति 9.6 किमी0/सें0 है
  16. शनि ग्रह के वायुमण्‍डल का तापमान लगभग 168 डिग्री सें0 है
  17. शनि ग्रह का द्रव्‍यमान पृथ्‍वी की अपेक्षा 22 गुना अधिक है तथा इसका पलायन वेग 36 किमी0/सें0 है
Tag - Know About Saturn Planet in Hindi, Important facts about Saturn Planet, Saturn Facts, Interesting Facts about Planet Saturn, Interesting Facts About Saturn, 17 Interesting Facts About Saturn, Know About Saturn Planet in pdf

Thank You for Comment

और नया पुराने