निपाह वायरस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information About Nipah Virus in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में भारत के केरल राज्‍य में दिन - से - दिन फैल रहे निपाह वायरस (Nipah Virus) की जानकारी प्रदान करेंगे निपाह वायरस (Nipah Virus) एक बहुुुत ही खतरनाक वायरस है इस पोस्‍ट के जरिये हम सभी को निपाह वायरस के लक्षण, कैसे फैलता है, किससे फैलता है, कैसे पहचाने इन सब प्रश्‍नों के उत्‍तर आज हम इस पोस्‍ट में बताने जा रहेे है तो आइये दोस्‍तो जानें क्‍या है निपाह वायरस (Important Information About Nipah Virus in Hindi) -

Important Information About Nipah Virus in Hindi

निपाह वायरस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information About Nipah Virus in Hindi



निपाह वायरस (Nipah Virus) सबसे पहले वर्ष 1998 और 1999 में सिंगापुर तथा मलेशिया में देखने को मिला इस वायरस का असर ज्‍यादातर पशु पक्षीयों को प्रभावित करता हैै यह वायरस सबसे पहले मलेशिया के कांपुंग सुंगई निपाह नामक ग्राम से उत्‍पन्‍न हुआ जब इस वायरस की वजह से उस ग्राम में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी तभी इस वायरस का नाम उस ग्राम के नाम पर रखा गया विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार निपाह वायरस का फैलना काफी रोचकदार है क्‍योकि निपाह वायरस का फैलने का क्रम सबसे पहले चमगादड़ में उससे फलों में और फलों से इंसानों में तथा इंसानों से जानवरों में फैलता है
इसके अलावा वर्ष 2004 में निपाह वायरस (Nipah Virus) की चपेट में आकर बांग्लादेश में काफी लोग प्रभावित हुए थे और अभी हाल ही में केरल के कोझिकोड जिले में र ‘निपाह’ वायरस की चपेट में आने से 10 लोगों के मरने की खबर सामने आयी जिसके बाद भारत की केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रसाद नड्ढा ने केरल में निपाह वायरस से होने वाली मौतों की जॉच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की तथा राष्ट्रीय नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) देखरेख में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग से बराबर संपर्क बनाये हुए हैतथा इस वायरस की चपेट में आये छह लोगों की हालत बहुत नाजुक है और अन्‍य 25 प्रभावितों लोगो को विशेष निगरानी में रखा गया हैै
क्या हैं इसके लक्षण इससे पीड़ित मनुष्य को इस इन्सेफलेटिक सिंड्रोम के रूप में तेज संक्रमण बुखार, सिरदर्द, मानसिक भ्रम, विचलन, कोमा और आखिर में मौत होने के लक्षण नजर आते हैं। मलेशिया में इसके कारण करीब 50 फीसदी मरीजों की मौत तक हो गई थी।

निपाह वायरस के लक्षण (Symptoms of Nipah Virus) -

  • निपाह वायरस (Nipah Virus) से पीडित व्‍यक्ति को सांस लेने में परेशानी, तेज बुखार, जलन, सिरदर्द, चक्कर आने केे साथ बेहाश हो जाना
  • निपाह वायरस (Nipah Virus) बहुत तेजी से फैलता है और समय पर इसका इलाज ना हो तो प्रभावित व्‍यक्ति की मौत भी हो सकती हैै
  • निपाह वायरस के इलाज केे लिए अभी तक कोई एण्‍टीडोड (दवाई) नहीं बनायी गयी हैै इसके इलाज के लिए व्‍यक्ति को आईसीयू में ही रखा जाता हैै
  • निपाह वायरस (Nipah Virus) के बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें, संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, लार व यूरिन के सम्पर्क में न आएं 
उम्मीद है हमारे द्वारा निपाह वायरस के बारे में दी गयी जानकारी आपके लिए काफी फायदेमन्‍द साबित होगी अगर आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो आप इस पोस्‍ट को शेयर करें और भी अधिक लोगों को निपाह वायरस से साबधान कर सकते है धन्‍यवाद !!


Tag - Kerala Nipah Virus in hindi, Kerala Nipah Virus in pdf, Know about what is Nipah virus in Hindi, Know about what is Nipah virus in Hindi, know About Neptune Virus in hindi, Important Information About Nipah Virus in Hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने