जानें गोपाल कृष्ण गोखले के बारे में – Know About Gopal Krishna Gokhale in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में श्री गोपाल कृष्‍ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale) के बारे में जानकारी देंगे गोपाल कृष्‍ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale) का जन्‍म 9 मई वर्ष 1866 को हुआ था उन्‍हे भारत का 'ग्लेडस्टोन' कहा जाता है तो आइये दोस्‍तो जानते है श्री गोपाल कृष्‍ण गोखले (Know About Gopal Krishna Gokhale in Hindi) के बारे में -

जानें गोपाल कृष्ण गोखले के बारे में – Know About Gopal Krishna Gokhale in Hindi

  1. गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale) भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक थे
  2. गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म 9 मई वर्ष 1866 ई. को महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर नामक ग्राम में हुआ था
  3. इनके पिता का नाम कृष्‍ण राव गोखले तथा माता का नाम वालुबाई गोखले था
  4. इनके गुरू का नाम गोविंद रानाडे था जिन्‍हें महाराष्‍ट्र का सुकरात कहा जाता था
  5. गोपाल कृष्ण गोखले जी वर्ष 1884 में एल्‍फिनस्‍टोन कॉलेज से स्‍नातक की पढाई पूरी की थी
  6. गोपाल कृष्ण गोखले जी ने पहली वार वर्ष 1880 में सावित्री बाई के साथ विवाह किया जिनका देहान्‍त हो गया था
  7. गोपाल कृष्ण गोखले जी ने वर्ष 1905 में भारत सेवक समाज (सरवेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी) की स्थापना की थी
  8. लोकमान्‍य तिलक ने गोखले को 'भारत का हीरा', 'महाराष्ट्र का लाल' और 'कार्यकर्ताओं का राजा' कहकर उनकी सराहना की
  9. गोपाल कृष्ण गोखले जी ने वर्ष 1887 में दूसरी शादी कर ली थी
  10. गोपाल कृष्ण गोखले जी पहली बार वर्ष 1888 में इलाहाबाद में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में राष्‍ट्रीय काग्रेस के सदस्‍य बने थे
  11. गोपाल कृष्ण गोखले जी वर्ष 1902 ई. में इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउन्सिल का सदस्य चुना गया था
  12. महात्‍मा गांधी जी गोपाल कृष्‍ण गोखले जी को अपना राजनीतिक गुरू मानते थे
  13. गोपाल कृष्ण गोखले जी का बीमारियों के चलते  19 फरवरी, 1915 ई. को मुम्बई, महाराष्ट्र में उनका निधन हो गया था
  14. गोपाल कृष्‍ण गोखले वर्ष 1912-1915 ई. तक ' भारतीय लोक सेवा आयोग' के अध्यक्ष रहे

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



Tag - Know About Gopal Krishna Gokhale in Hindi, Know About Gopal Krishna Gokhale in pdf, Gopal Krishna Gokhale biography, Gopal Krishna Gokhale biography in hindi, Gopal Krishna Gokhale facts, information about Gopal Krishna Gokhale, fact about Gopal Krishna Gokhale

Thank You for Comment

और नया पुराने