दोस्तो आज हम अपने इस पोस्ट में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस केे बारें में जानकारी देंगे अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटइंगेल (Florence Nightingale) के जन्म के दिन (12 मई को) मनाया जाता हैै तो आइये दोस्ताेे जानते हैै अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (Know About International Nurses Day in Hindi) बारे में -
जानें अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस बारे में - Know About International Nurses Day in Hindi
अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रतिवर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाइटइंगेल (Florence Nightingale) के जन्म की याद में मनाया जाता हैै नोबल नर्सिंग सेवा की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटइंगेल (Florence Nightingale) का जन्म 12 मई वर्ष 1820 को हुआ था अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 1965 मेंं की गई थी तब से लेकर आज तक अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा प्रतिवर्ष 12 मई को मनाया जाता हैै इसके अलावा इस दिन को नर्सों के सराहनीय कार्य और साहस के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्रालय ने नर्सो केे सम्मान में भी मनायाा जाता हैै इसके अलावा इस दिन भारत सरकार ने फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार की शुरुआत की और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्म दिन के अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति (President of India) के द्वारा प्रदान किये जाते हैं इस पुरस्कार में 50 हज़ार रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है
भारत के अलावा इस दिवस का आयोजन ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा जैसे कई देशों में पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता है
Tag – Know About International Nurses Day in Hindi, Important information about International Nurses Day , Nurses Day Facts, International Nurses Day 2017, nurses day speech, Know About International Nurses Day in pdf, International Nurses Day 2018 in hindi, happy International Nurses Day 2018