जानें बुध ग्रह के बारे में - Know About the Mercury Planet in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में बुध ग्रह (Mercury Planet) के बारे में जानकारी देंगे बुध ग्रह सूर्य ग्रह के सबसे नजदीक का ग्रह है तथा यह सौर मण्‍डल के सभी ग्रहों में सबसे छोटा ग्रह है तथा बजन के हिसाब से भी सबसे छोटा ग्रह है तो अाइये दोस्‍तो जानते हैै बुध ग्रह (Know About the Mercury Planet) के बारे में -

Know About the Mercury Planet in Hindi

जानें बुध ग्रह के बारे में - Know About the Mercury Planet in Hindi



  1. बुध ग्रह (Mercury Planetजितने समय में सूर्य की दो परिक्रमा करता है उतने समय में वह अपनी धुरी पर तीन परिक्रमा करता है 
  2. बुध ग्रह (Mercury Planetपर एक दिन पृथ्‍वी पर 176 दिनों के बाराबर होता है तथा बुध ग्रह पर 88 दिन का एक साल होता है
  3. बुध ग्रह (Mercury Planetकी सूर्य से निकटतम दूरी 4 करोड 60 लाख किमी है जबकि अधिकतम दूरी 7 करोड किमी है
  4. बुध ग्रह (Mercury Planetकी सतह पर कई गडडे और बो भी बहुत बडे-बडे तथा कई किमी0 तक फैले हुए है जिनके आकार की गणना करना मुश्किल है
  5. बुध ग्रह (Mercury Planetसूर्य की परिक्रमा 1 लाख 80 हजार किमी प्रतिधण्‍टा की गति से चक्‍कर लगाता है जबकि पृथ्‍वी 1 लाख 70 हजार किमी प्रति घण्‍टा की गति से चक्‍कर लगाती है
  6. बुध ग्रह (Mercury Planetपृथ्‍वी के बाद दूसरा सबसे ज्‍यादा घनत्‍व वाला ग्रह है बुध ग्रह 26 गुना छोटा है
  7. बुध ग्रह (Mercury Planetका दिन का तापमान 450 डिग्री सेल्शियस तथा रात का तापमान -176 डिग्री सेल्शियस होता है यह भी कह सकते है कि बुध ग्रह के दिन और रात के तापमान में भारी अन्‍तर पाया जाता है बुध का दैनिक ताप सर्वाधिक होता है
  8. बुध ग्रह का व्यास 4,880 किमी है
  9. बुध ग्रह वैसे तो प्‍लुटो से भी छोटा है लेकिन बैज्ञानिकों ने प्‍लुटो को ग्रहों की श्रेणी से बाहर कर प्‍लुटो को बौने ग्रह का दर्जा दिया है 
  10. बुध ग्रह को सूर्योदय से ठीक पहले तथा सूर्योदय के ठीक बाद नंगी ऑखों से देखा जा सकता है
  11. बुध ग्रह अंतरिक्ष में काफी तेज गति से भ्रमण करता है इसलिए रोम के लोग बुध ग्रह को देवताओं का दूत मानते है बुध ग्रह का नाम अंग्रेजी में "Mercury" रोमन देवता के नाम पर रखा गया है
  12. बुध ग्रह के पास अपना कोई उपग्रह या चन्‍द्रमा नही है 
  13. बुध ग्रह का चुबंकीय क्षेत्र, पृथ्‍वी के चुबंकीय क्षेत्र का केवल 1% है
  14. बुध ग्रह पर लगभग 70% धातु व 30% सिलिकेट पदार्थ उपलब्‍ध है
  15. बुध ग्रह सूर्य के इतने नजदीक होने के कारण तथा इतनी गर्मी होने के कारण बुध में पानी बर्फ के रूप में मौजूद है
  16. बुध ग्रह के कोर में पि घला हुआ लोहा शामिल है किसी भी अन्‍य ग्रह की तुलना में बुध ग्रह के केन्‍द्र में लोहा सर्वाधिक मौजूद है
  17. हम बुध ग्रह (Mercury Planetको तभी देख सकते है जब यह सूर्य के सामने से गुजरता है और यह केबल 7 साल में एक बार होता है
Tag - Know About the Mercury Planet in Hindi, Planet Mercury in Hindi,  Important Information About Mercury Planet in Hindi, Mercury Planet In Hindi, Mercury Planet Full GK, Facts About the mercury planet, Interesting Facts about the Planet Mercury

Thank You for Comment

और नया पुराने