जानें विश्‍व हास्‍य दिवस के बारें मे - Know About World Laughter Day in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में विश्‍व हास्‍य दिवस (World Laughter Day) के बारें में बात करेंगे हॅसी मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि हॅसना मनुष्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य के बहुत जरूरी हैै डॉक्‍टर भी मनुष्‍य को हॅसने केे लिए कहते हैै क्‍योंकि हॅसना मनुष्‍य को शारीरिक तौर पर स्‍वस्‍थ्‍य बनाता हैै तो आइये दोस्‍तो जानते है विश्‍व हास्‍य दिवस (Know About World Laughter Day in Hindi) के बारे में -

Know About World Laughter Day in Hindi

जानें विश्‍व हास्‍य दिवस के बारें मे - Know About World Laughter Day in Hindi


विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) को मई के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। वर्ष 2018 में इसे 6 मई को मनाया जायेगा इससे विश्व दिवस के रूप में सबसे पहले 11 जनवरी 1998 को मुंबई में मनाया गया विश्व हास्य दिवस की स्थापना डॉ मदन कटारिया द्वारा की गयी हास्य योग के अनुसार व्यक्ति को ऊर्जावान और संसार को शांतिपूर्ण बनाने के सभी तत्व उपस्थित रहते हैं विश्व हास्य दिवस का आरंभ संसार में शांति की स्थापना के लिए किया गया विश्व हास्य दिवस की लोकप्रियता हास्य योग आंदोलन के माध्यम से पूरी दुनिया में फैल गई आज पूरे विश्व में छह हजार से भी अधिक हास्य क्लब हैं 

मनाने का उददेश्‍य (Purpose of Celebrating) - 

हास्य दिवस की अत्यधिक आवश्यकता महसूस होती है हास्‍य दिवस (World Laughter Day) से पहले विश्‍व में इतनी अशांति थी कि  हर व्यक्ति लाचार और परेशान था ऐसे में हंसी ने विश्‍व में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया हास्य योग के अनुसार, हास्य एक सकारात्मक और शक्तिशाली एहसास है जिससे व्यक्ति को ऊर्जावान और संसार को शांतिपूर्ण बनाने के सभी गुण मौजूद है जब व्यक्ति सामाजिक स्‍थान पर हंसता है तो यह सकारात्मक ऊर्जा पूरे क्षेत्र में फैल जाता है 
हास्य एक सार्वभौमिक ए‍हसास है जिसमें जाति, धर्म, रंग, लिंग से दूर रहकर मानव अथवा मनुष्‍य को साथ जोडने की क्षमता है। हंसी सभी मनुष्‍यों को आपस में जोड़कर नए विश्व का निर्माण कर सकते हैं यह विचार भले ही काल्पनिक लगता हो लेकिन लोगों में गहरा विश्वास है कि हंसी ही दुनिया को एकजुट कर सकती है अगर डॉक्‍टर की बात करें तो मानव शरीर के पेट और छाती के बीच में एक झिल्ली होती है जो हँसते समय धौंकनी का कार्य करती है जिसके अनुसार पेट, फेफड़े और यकृत की मालिश हो जाती है इसके अलावा हँसने से प्राणवायु का संचार अधिक होता है जिससे दूषित वायु बाहर निकल जाती है नियमित रूप से खुलकर हँसना शरीर के लिए बहुत आवश्‍यक है हसी शरीर के सभी अवयवों को ताकतवर और पुष्ट करता है व शरीर में रक्त संचार की गति बढ़ जाती है तथा पाचन तंत्र अधिक कुशलता से कार्य करता है

Tag - Know About world Laughter Day in Hindi, world Laughter Day in india, world Laughter Day 2018, brif information about world laughter day, brif information about world laughter day in hindi, brif information about world laughter day in pdf

Thank You for Comment

और नया पुराने